Youth Wing of Brahma Kumaris Takes out Peace March on National Youth Day

Mount Abu ( Rajasthan): In the Gyan Sarovar complex of the Brahma Kumaris, on the occasion of National Youth Day,  a Peace March was taken out by the Youth Wing. Held under its ‘Youth For Global Peace‘ Project, the march was from the Academy for a Better World in Gyan Sarovar to Janki Park.

Rajyogini BK Dr. Nirmala, Director of Gyan Sarovar, showed the green flag to this march at its starting point.  She said that today’s youth is showing an increased tendency towards violence.  It is very important to deliver the message of peace to the youth at such a time. This Peace March will give peaceful vibrations to all.

At its conclusion in Janki Park, participants were addressed by Rajayogi BK Surya, Senior Rajyoga Teacher.  He shed light on the life of Swami Vivekananda, whose birthday is celebrated as National Youth Day.  He said that Swami Vivekananda was deeply interested in Meditation.  There is a Meditation room in Vivekananda Rock of Kanyakumari.  When he addressed the people of America as ‘My brothers and sisters,’ at the World Congress of Religions, he radiated pure vibrations for all. He was always in stillness from within.

BK Jitu, Member of the Planning Committee of the Youth Wing, shared the vision and information about the ‘Youth for Global Peace’ Project.

BK Roopa from Ajmer, also a member of this planning committee, talked about different activities happening under this project in Rajasthan.

About 150 youth members participated in this march. Flower tributes were paid to Swami Vivekananda.

BK Virendra of the Youth Wing coordinated this program.  BK Dilip and BK Vijay dressed up as Swami Vivekananda during this march. The National Flag was carried in the front of this march.

News in Hindi:

ज्ञानसरोवर-मा.आबू। राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) पर ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञानसरोवर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर ज्ञानसरोवर से पीस मार्च निकाला गया जिसका भव्य समापन जानकी पार्क में हुआ।
शांति यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करते हुए ज्ञानसरोवर निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. डॉ. निर्मला दीदी ने कहा कि आज युवाओं की वृत्ति नकारात्मकता की ओर बढ़कर हिंसात्मक होती जा रही है, ऐसे में उन्हें शांति का संदेश देना बहुत ज़रूरी है और यही इस शांति यात्रा का उद्देश्य है।
जानकी पार्क के मंच से वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. सूर्य ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी की आध्यात्मिकता के प्रति गहरी रुचि थी। वे खास मेडिटेशन करते थे। अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व धर्म सम्मेलन में जब वे बोल रहे थे ”मेरे भाइयों एवं बहनों” तो बोल के साथ-साथ पवित्र वायब्रेशन भी काम कर रहा था।
यूथ विंग के प्लानिंग कमेटी मेम्बर ब्र.कु. जीतू ने ‘यूथ फॉर ग्लोबल पीस’ प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग महीनों में क्या-क्या प्रोग्राम होने हैं।
अजमेर से आईं यूथ विंग की प्लानिंग कमेटी मेम्बर ब्र.कु. रूपा ने राजस्थान में हो रही युवा सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्वामी जी की स्मृति में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया व पुष्प अर्पित किया गया। लगभग 150 युवा भाई-बहनों ने इस शांति यात्रा में भाग लिया। इसका कुशल संचालन यूथ विंग के प्लानिंग कमेटी मेम्बर ब्र.कु. वीरेन्द्र ने किया। ब्र.कु. दिलीप और ब्र.कु. विजय ने स्वामी विवेकानंद जी का ड्रेस पहन कर यात्रा की शोभा बढ़ायी। भारत देश का तिरंगा झण्डा भी इस पीस मार्च की शोभा रहा।

Subscribe Newsletter