Youth Organizations join National Youth Day Program in Dhamtari

Dhamtari( Chhattisgarh ): The Youth Wing of RERF,  in collaboration with Brahma Kumaris of Dhamtari,  held a program on the occasion of National Youth Day.  Many prominent youth organizations in the city participated in this event.

Anant Dixit, Yogesh Gupta, Narendra Dev, Jai Hinduja, State General Secretary of Yuva Morcha, Ravi Prakash Sharma,  Secretary of Sewa Bharati, Dineshwar Salaam, NCC officer of P. G. College,  Vatnanjali  Goswami, Rajiv Mitaan Club, Niranjan Sahu, Akanksha Markam, NCC Officer Government College,  R. N. Sahu, Bhupendra Manikpur, Nehru Yuva Kendra, Hitesh Gangbir, Monu Sinha Ispayar and BK Sarita, were the prominent people present on this occasion.  The event started with a candle lighting ceremony.

BK Sarita, in her address said that Swami Vivekananda is an ideal for the youth. Youth means those who can give solutions to problems.  Those who not just preach, but back their words with actions as well. One who creates an inspirational history.  One who stays away from vives and fights injustice.  One who uses his energy in the right direction. One who loves culture and good values.

The assembled guests gave the message of moving forward by taking inspiration from Swami Vivekananda to the youth.

BK Saras also addressed the gathering. BK Naveenata and BK Mayur sang a beautiful song dedicated to the youth.  BK Kamini Kaushik coordinated this program.

News in Hindi:

👉राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा सेवाकेंद्र पर हुआ कार्यक्रम
👉राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से युवा अपनी शक्ति को सकारात्मक कार्य में लगाए l
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें शहर के अनेक गणमान्य युवा संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे माननीय भ्राता अनंत दीक्षित जी, योगेश गुप्ता जी, नरेंद्र देव जी youth hostel, भ्राता जय हिंदुजा जी युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री, रविप्रकाश शर्मा जी सचिव सेवा भारती, दिनेस्वर सलाम जी, NCC अधिकारी P G.कॉलेज, वतनानजली गोस्वामी, राजीव मितान क्लब, निरंजन साहू आकांक्षा मरकाम NCC प्रभारी Government College, आर. एन, साहू जी,भूपेंद्र मानिकपुर नेहरू युवा केंद्र, हितेष गंगबीर जी, मोनू सिन्हा जी इस्पायर ,राजयोगिनी सरिता दीदी l सर्वप्रथम परमात्म स्मृति के बाद सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
अपने मुख्य वक्तव्य में सरिता दीदी ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आदर्श रहे l युवा वो है जो समस्या का समाधान निकाले ,उपदेश ही नहीं लेकिन जीवन में उतार के दिखाए l युवा बातों का ही बादशाह नहीं होता लेकिन करके दिखाता है l जोश में होश नहीं खोता , प्रेरक इतिहास रचता है l युवा वो जो दुर्गुणों से दूर रहता है ,अनीती से लड़ता है l अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाता है l युवा वो जो संस्कृति और संस्कार से प्रेम रखता है वही प्रेरणास्त्रोत होता है l
मंचासीन सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का सभी युवाओं को संदेश दिया l सरस बहन ने अपना दिव्य उद्बोधन दिया l नवीनता बहन एवं मयूर भाई ने युवाओं को समर्पित बहुत सुन्दर दिव्य गीत प्रस्तुत किया l कामिनी कौशिक बहन ने किया l

Subscribe Newsletter