‘Yoga Nari Shakti’ Award For Brahma Kumaris In Chhattisgarh

Bilaspur, Tikrapara( Chhattisgarh): The Patanjali Vishwavidyalaya, Haridwar, in joint collaboration with W-20 and Mahila Patanjali Yoga Samiti, Chhattisgarh,  held a state level program to mark International Women’s Day.  On this occasion, BK Manju, Incharge of Brahma Kumaris in Bilaspur Tikrapara,  was honored with ‘Yoga Nari Shakti’ Award by Hemlata Sahu, District Incharge of Mahila Patanjali.

The venue of this function was Khatu Shayam Mandir Premises.  BK Manju, while addressing this event, talked about the eight divine qualities of Goddess Durga, and urged all women to imbibe them. She said that all women are the incarnations of the Goddess and should strive to maintain a balance between power and control. She also held a powerful Rajyoga Meditation session.

The officers of Mahila Patanjaliin Chhattisgarh were felicitated by BK Manju and other guests on this occasion.

Prof. Nilambari Dave, Former Vice Chancellor of Saurashtra University,  Sulbha Deshpande, Member of Akhil Bharatiya Rashtriya Sewa Samiti, Jaya Mishra, State Incharge of Mahila Patanjali in Chhattisgarh,  Ganga Aggrawal,  Joint Incharge,  Hemlata Sahu, District Incharge of Mahila Patanjali,  along with other officers and workers of the Organization were present on this occasion.

News in Hindi:

*टिकरापारा बिलासपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को ‘योग नारी शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया*

*पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार, डब्ल्यू-20 एवं महिला पतन्जलि योग समिति छत्तीसगढ़ राज्य के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।*

खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीदी ने मां दुर्गा के अष्ट अलंकारों का आध्यात्मिक रहस्य बताया व सभी नारी शक्ति को इन अलंकारों को धारण करने की अलौकिक सौगात दी। आपने मां की महिमा करते हुए उपस्थित सभी महिलाओं से मां के सम्मान की बात कही और जीवन में शक्ति स्वरूप व शीतला स्वरूप का संतुलन बनाए रखने कहा। अंत में दीदी ने महिलाओं के आत्मशक्ति जागृति के लिए मेडिटेशन कॉमेन्ट्री से शान्ति व शक्ति की अनुभूति कराई।

कार्यक्रम में पूरे छ.ग. में सेवारत महिला पतंजलि के जिला प्रभारी बहनों को मंजू दीदी व अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। *पतंजलि संस्थान की ओर से बिलासपुर महिला पतंजलि की जिला प्रभारी बहन हेमलता साहू के द्वारा मंजू दीदी को योग नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।*

इस अवसर पर *सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व वाइस चान्सलर प्रोफेसर नीलाम्बरी दवे, अखिल भारतीय राष्ट्रीय सेवा समिति की सदस्य सुलभा देशपाण्डे, महिला पतंजलि छ.ग. की राज्य प्रभारी जया मिश्रा, सह-राज्य प्रभारी गंगा अग्रवाल, बिलासपुर महिला पतंजलि की जिला प्रभारी हेमलता साहू* एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter