‘Yoga for Welfare’ Program at Rourkela Head Post Office

Rourkela ( Odisha ): The Brahma Kumaris of Koel Nagar in Rourkela observed International Yoga Day with the postmen and postwomen at the Rourkela Head Post Office.  The theme of this program was ‘Yoga For Welfare.’

Jameshwar Gadnayak, Superintendent of Posts Rourkela Division, oversaw the entire program at this venue.  Along with the staff of the post office,  Deepak Kumar, Assistant Superintendent of Posts, Rourkela,  East Division; Sanjay Kumar, Office Supervisor,  Postal Division Office;  and Sanjeev Kumar Pradhan, Inspector of Posts, Rourkela West Sub Division, also participated in this event.  Participants learned basic Yogic postures and pledged to practice these regularly to build a happy life for themselves.

BK Rajiv, while speaking on this occasion, said that we can be completely healthy only if we incorporate pure physical and mental food in our daily life. Pure mental food refers to a diet of positive thoughts,  letting go of waste thoughts and learning to accept oneself and keep oneself happy.  He shared how to do that.

BK Dhananjaya held a Yoga practice session with music.  BK Chitranjan coordinated this program.  Godly gifts were given to all. Jameshwar Gadnayak thanked everyone for this initiative and urged that the rest of their staff should be taught Yoga from now.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कोयलनगर सेवाकेंद्र द्वारा 7th अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – “कल्याण के लिए योग” विषय पर राउरकेला हेड पोस्टऑफिस के प्रांगण में डाकिय भाई-बहनों के लिए श्री जमेश्वर गड्नायक, Superintendent of Posts, Rourkela Division की देख-रेख में  सुबह 7 बजे से 8 बजे तक पुरे उमंग और उत्साह से मनाया गया। इस कार्यक्रम में करीब 30 कर्मचारियों के सहित श्री दीपक कुमार, Asst. Superintendent of Post, Rourkela East Division, श्री संजय कुमार, Office Supervisor, Postal Division office और श्री संजीव कुमार प्रधान, Inspector of Posts, Rourkela West Sub-Division ने भाग लिया एवं सिखाये गए सहज योग आसनों की उपियोगिता को समझा एवं उसे निरंतर अभ्यास कर अपने जीवन एवं परिवेश को ख़ुशनुमाः बनाने में सहभागिता देने का दृढ़ संकल्प भी किया। बी. के. राजीव ने बताया की हमारा जीवन तभी सम्पूर्ण स्वस्थ रह सकता है जब मन और तन को नियमित सात्विक भोजन का सेवन कराया जाये अथवा नियमित व्यायाम का अभ्यास को अपनी दिनचर्या में जोड़ लिया जाये। मन को स्वस्थ रखने के लिए सात्विक विचारों की अनिवार्यता को समझाकर, खुश रहने के लिए स्वयं से कैसे प्यार किया जाये उसको सभी से करवाकर सिखाया। बी. के. धनञ्जय ने सभी को गीतों के माध्यम से सरल लेकिन अति उपयोगी व्यायाम करवा के सिखाये। बी. के. चित्तरंजन ने पुरे कार्यकर्म का सफल आयोजन किया। अंत में सभी मुख्य आयोजकों को ईश्वरीय उपहार से नवाजा गया। अंत में श्री जमेश्वर गड्नायक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए 21 जून 2021 सुबह इसे बाकि के कर्मचारियों को सिखलाने का आग्रह भी किया।

Subscribe Newsletter