World Record Certificate to Brahma Kumaris

Jaysinghpur, Kolhapur (Maharashtra): On the occasion of Maha Shivratri Festival, the Largest Shivling consisting of 1 Lakh 51 Thousand rice grains made by BK Rani of the Brahma Kumaris center in Jaysinghpur and Dr. BK Dipak Harke at the Brahma Kumaris center premises in Jaysinghpur is part of Global Records.

Chairman of Manali group Vinod Seth Godavath presented the Global Records certificate to BK Rani in the presence of BK Dr. Dipak Harke and other dignitaries of the region.

In Hindi:

जयसिंगपुर – कोल्हापुर जिले के जयसिंगपुर सेवाकेंद्र ने 1 लाख 51 हजार चावल से बनाया हुआ शिवलिंग को ग्लोबल रिकार्ड्स में शामिल किया गया है ।
ग्लोबल रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट मनाली ग्रुप के चेयरमैन विनोदसेठ घोड़ावत ने सेवाकेंद्र प्रभारी बी के रानी बहन को प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ बी के दीपक हारके, बी के उत्तम भाई, चकोते उद्योग समूह के आधारस्तंभ बाळासाहेब (आप्पाजी) चकोते, लायन्स क्लब ऑफ जयसिंगपूर के अध्यक्ष अजित मरसुते, लायन्स क्लब ऑफ जयसिंगपूर के उपाध्यक्ष शिवाजी पवार, बी के संगिता, बी के वैष्णवी, बी के प्रियांका तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय के भाई बहन उपस्थित थे ।

Subscribe Newsletter