‘World Peace Day’ : Memorial Day of Brahma Baba in Sarangpur

Sarangpur – Rajgarh ( Madhya Pradesh ): “Associating with an organization engaged in the work of humanity and divine service is certainly to make oneself meaningful” – Ashok Tripathi (Editor-in-Chief – Samay Jagat)

The memorial day of the founder father of the Brahma Kumaris was celebrated as ‘World Peace Day’ by the local Brahma Kumaris center in Sarangpur.

Chief Editor of Madhya Pradesh and Chhattisgarh Ashok Tripathi, Vice President of Municipality Representative Nilesh Verma, Senior Advocate OP Vijayvargiya, Former Region Chairperson of Lions Club Mahesh Sharma, Pensioners Association President L. N. Trikar, Environment Union President Nandkishore Soni, local service center in-charge BK Bhagyalakshmi, BK Preeti, and many dignitaries inaugurated the program by lighting the lamp.

In the program, Tanu recited poetry and BK Makhan sang a song proving the greatness of Baba. Naina Soni presented a welcome dance.

Jagat Editor-in-Chief Ashok Tripathi said that it is certainly a matter of good fortune to associate with organizations involved in humanity and service work, this is to make our life meaningful. Women power should come forward for the upliftment of women in the society.

Nandkishore Soni said that it is necessary to control our mind and intellect. Mahesh Sharma said that today is the day to understand the personality and work of Brahma Baba.

L.N. Trikar said that the inexhaustible treasure of peace is within us. O.P. Vijayvargiya said that Baba’s death anniversary is being celebrated at many places today, good works must be followed. Nilesh Verma also extended best wishes in the programme. Local service center in-charge BK Bhagyalakshmi said that Father Brahma tried to unite the entire humanity by rising above caste, religion under the direction of the Supreme Father Supreme Soul Shiva. His whole life was only for the welfare of humanity. He laid the foundation of this Prajapita Brahma Kumaris Divine University by surrendering his mind, intellect, movable and immovable property and entire family to Lord Shiva for the upliftment of the world. Seeing the life of real character, personality, behavior, speech and best conduct and taking continuous power from Father Shiva, he became a source of inspiration for many people. Everyone offered affection to Brahma Baba. Guests and journalists were honoured. The members of the Godly family made the program successful with their body, mind and wealth. On this occasion dignitaries, senior citizens and journalists of the city were present.

News in Hindi:

सारंगपुर, (राजगढ़) : मानवता और ईश्वरीय सेवा कार्य में जुड़ी संस्था–संघठन से जुड़ना निश्चित रूप में अपने आप को सार्थक करना है –अशोक त्रिपाठी(प्रधान संपादक –समय जगत)

स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सारंगपुर द्वारा संस्था के साकार संस्थापक अलौकिक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के पुण्य स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक अशोक त्रिपाठी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीलेश वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी विजयवर्गीय, लायंस क्लब के पूर्व रीजन चेयरपर्सन महेश शर्मा, पेंशनर संघ अध्यक्ष एल. एन. त्रिकार, पर्यावरण संघ अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी , स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ,ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी ,समेत कई गणमान्य नागरिकों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया कार्यक्रम में कुमारी तनु ने कविता पाठ किया और माखन भाई ने बाबा की महानता को सिद्ध करते हुए गीत प्रस्तुति दी।कुमारी नैना सोनी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।भोपाल से पधारे समय जगत के प्रधान संपादक अशोक त्रिपाठी जी ने कहा मानवता और सेवा कार्य में जुड़ी संस्थाओं से जुड़ना निश्चित रूप से सौभाग्य की बात है यही अपने जीवन को सार्थक करना है, जो आप सब कर रहे हैं इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद है। समाज में नारियों के उत्थान हेतु नारी शक्ति को आगे आना चाहिए। नंदकिशोर सोनी ने कहा कि हमारा मन–बुद्धि पर नियंत्रण होना आवश्यक है।महेश शर्मा ने कहा आज ब्रह्माबाबा के व्यक्तित्व व कृतित्व को समझने का दिन है।एल.एन. त्रिकार ने कहा शांति का अखुट खजाना हमारे अंदर है। ओ.पी.विजयवर्गीय ने कहा आज कई स्थानों पर बाबा की पुण्यतिथि मनाई जा रही है,अच्छे कार्यों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।नीलेश वर्मा ने भी कार्यक्रम में शुभकामनाएं दीं। स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ने कहा कि अलौकिक पिता श्री ब्रह्मा बाबा ने परमपिता परमात्मा शिव के निर्देशन में जाति धर्म से ऊपर उठकर सम्पूर्ण मानवता को एकता में पिरोने का प्रयास किया। वे लौकिक में होते हुए भी अलौकिक प्रतीत होते थे। उनका संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याण के लिए ही था।उन्होंने ही शिव के नंदी बनकर संसार के उत्थान के लिए पूर्णता मन ,बुद्धि ,चल –अचल संपत्ति व समस्त परिवार को परमात्मा शिव को अर्पण कर इस प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नींव रखी ।आसुरी जीवन जीने वाले अनेकानेक मनुष्यों को सच्चा सच्चा सात्विक जीवन शैली वाला ब्राह्मण बना दिया ।कहते हैं कि संसार से मन को जोड़ने वाला मनुष्य संसारी हो जाता है, मन को बुराइयों से जोड़ने वाला दुराचारी हो जाता है ,मन को वैराग्य से जुड़ने वाला सन्यासी हो जाता है, और मन को ईश्वर से जोड़ने वाला देवता हो जाता है ।इस बात को सच होते देखा ब्रह्मा बाबा में। उनके साकार चरित्र ,व्यक्तित्व ,व्यवहार ,वाणी व श्रेष्ठ आचरण वाले जीवन को देख और शिव पिता परमात्मा से निरंतर शक्ति लेकर अनेकानेक लोगों के प्रेरणा स्त्रोत बन गए ।विश्व शांति के अग्रदूत, निरहंकारिता, विशालता,निर्माणता ,विशालता की मिशाल को हम हम शत –शत नमन करते हैं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।सभी ने ब्रह्माबाबा को स्नेह सुमन अर्पित किए ।दीदी ने अतिथियों व पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया।प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।ईश्वरीय परिवार के सदस्यों ने अपने तन–मन–धन से कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर नगर के गणमान्य,वरिष्ठ जन व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter