World Environment Conservation Day Event in Kadma

Kadma (Haryana): Under the aegis of the Brahma Kumaris branch located in Kadma, a program was organized on  World Environment Conservation Day. During this, center in-charge BK Vasudha planted ‘Triveni’ in the gymnasium.  In her adresse she said that protection and conservation of plants and trees is the only way to protect our mother earth. With this our life can also remain healthy and clean.  At present, the problem of increasing global warming can be solved by planting trees and conserving them.  She said that plants planted with pure and noble thoughts always remain pleasant.

Sarpanch representative Mahesh and Panch Sube Swami said that it is our duty to nurture trees and plants.  Social worker Ashok Thalaur and Radha Krishna Gaushala Secretary Kamal Singh also called for planting trees on every auspicious occasion.  BK Jyoti, Surendra Singh, Anil Kumar, Praveen, Kamal Singh, etc., were present on the occasion.

News In Hindi

कादमा (हरियाणा): गांव कादमा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने व्यायामशाला में त्रिवेणी रोपित की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के संरक्षण से ही धरती का संरक्षण संभव है। इससे हमारा जीवन भी स्वस्थ और स्वच्छ रह सकता है। वर्तमान में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का पेड़-पौधे लगाकर और उनका संरक्षण करके समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुद्ध और श्रेष्ठ संकल्प के साथ लगाए गए पौधे सदा सुखदाई रहते हैं।

सरपंच प्रतिनिधि महेश व पंच सूबे स्वामी ने कहा कि पेड़ पौधों का पालन-पोषण करना हम सभी का कर्तव्य है। समाजसेवी अशोक थालौर व श्री राधा कृष्ण गोशाला सचिव कमल सिंह ने हर मांगलिक अवसर पर पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी ज्योति, सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, प्रवीण, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter