World Book of Records, Former Health Minister and MLA of Punjab Felicitated Brahma Kumaris

Mohali ( Punjab ): The Mohali Unit of Brahma Kumaris was felicitated by the World Book of Records London with a Certificate of Commitment. The Certificate was presented to Rajyogini Brahma Kumari Premlata, In-charge Rajyoga Centres Molhali-Ropar Circle (Sub-Zone), in Brahma Kumaris Complex, Sukh Shanti Bhawan, Phase 7,  in a public function by Mr. Balbir Singh Sidhu MLA and Former Health Minister, Punjab.

The Certificate was awarded to revalidate the dedicated and relentless commitment for promoting safety against the Covid-19  pandemic and pledge  to serve the society with honesty and sincerity for reducing human suffering, also to give the best prevention of coronavirus disease as specified by the World Health Organisation (WHO).

While addressing on this occasion as Chief Guest Mr. Balbir Singh Sidhu lauded the dedicated and selfless services rendered by the Brahma Kumaris Organisation, especially Brahma Kumari Premlata, during the Carona pandemic. He further  remarked that Brahma Kumaris  and such other organisations are a source of inspiration for us.  The Prime Minister of India and Canada have also appreciated the efforts for handling the situation of  corona virus in Punjab.

The World Book of Records London’s National Secretary Dr. Dipak Harke on this occasion appreciated the efforts done by the Mohali Unit of Brahma Kumaris for boosting the immunity of people through Rajayoga Meditation as well as the parameters guided by the Government through online  daily programs.

Sister Brahma Kumari Premlata thanked Dr. Dipak Harke for honouring Brahma Kumaris Mohali and said that these were the collective efforts of all the members of the BK family.

News in Hindi:

 पंजाब के भूतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह द्वारा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी को “Certificate of Commitment” (Switzerland) प्रमाण पत्र से किया  गया सम्मानित

मोहाली: राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी इंचार्ज, राजयोग केंद्र मोहाली-रोपड़ क्षेत्रा को World Book of Records, London द्वारा लाकडाउन में करोना महामारी के चलते मानवता के लिए लोक कल्याण में अपना योगदान देने के कार्य के लिए Certificate of Commitment, Switzerland से सम्मानित किया गया ।

World Book of Records, London के यूरोप के अध्यक्ष विलियम जेज़लर के मार्गदर्शन में दुनिया भर के 70 देशों में करोना मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। व्यक्तियों और संगठनोें को कोरोना से मुक्ति के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने  अर्थ  से सम्मानित किया जा रहा है

इस पहल के तहत, पंजाब के भुतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान विधयक  श्री बलबीर सिंह सिदू ने कल रात्रि यहां ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन, फेज़ 7 में आयोजित कार्यक्रम में  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी को Certificate of Commitment (Switzerland) प्रमाण पत्र से सम्मानित  किया । इस अवसर पर World Book of Records, London के राष्ट्रीय सचिव ब्रह्माकुमार डॉक्टर दीपक हरके, ब्रह्माकुमारीज़ के रोपड़ की संचालिका ब्रह्माकुमारी रमा, खरड़ की संचालिका ब्रह्माकुमारी भावना व नम्रता तथा ब्रह्माकुमारी अमन, ब्रह्माकुमारी रषजीत, ब्रह्माकुमारी मीना, ब्रह्माकुमारी सुमन, ब्रह्माकुमार जसबीर सिंह व विनोद भाई भी मंच पर उपस्थित थे ।

श्री बलबीर सिंह सिदू ने इस अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज़ संस्था व विशेष रूप से प्रेमलता दीदी  जी को बधाई  दी और कहा कि समाज सेवा के लिए वे हमारे प्रेरणा के स्त्रोत हैं । इनके प्रयासों से और भारत  तथा पंजाब सरकार के सहयोग से पंजाब के लोगों की जो जाने बचाई जा सकी, उसकी भारत व केनेडा के प्रधनमंत्राी तक ने सराहना की है ।

World Book of Records, London के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर दीपक हरके ने इस अवसर पर कहा कि ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने करोना महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार व राज सरकार के दिशानिर्देशों, सही खानपान व दवाइयों  के साथ साथ राजयोग द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने की युक्तियों से  इन्होने हजारों ही लोगों की जान बचाई जिस कारण उन्हें इस सर्टीफिकेट आफ कमिटमैंट से सम्मानित किया गया है ।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने डॉक्टर दीपक हरके व स. बलबाीर सिंह सिदू का ध्न्यवाद किया तथा इस करोना काल में की गई समाज सेवा का श्रेय अपनी मोहाली टीम ब्रह्माकुमारीज़ व ब्रह्माकुमारों को दिया  तथा सभी लोगों को निः शुल्क राजयोग सीखने व अभ्यास के लिए प्रेरित किया।

 

Subscribe Newsletter