“Wonderful Secrets of Bhagvad Gita, Peace in Family and Experience of God”

Gwalior ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Lashkar arranged a seminar on the “Wonderful Secrets of the Bhagvad Gita, Peace in the Family, and Experience of God” in which BK Veena from Sirsi, Karnataka, an exponent in Gita Knowledge, was the main Speaker. Dr. Kamal was especially present on the program along with BK Abhilasha from Bhopal, BK Aadarsh, Lashkar Centre in Charge, BK Jyothi and Dr. Gurucharan Singh as well, who all lit the inaugural lamps.

BK Aadarsh welcoming everyone said, “It’s a pleasure to say that BK Veena will reveal deep knowledge of Srimat Bhagwat Gita which will be very beneficial, and by imbibing and implementing it we all can be free from Mental Tensions in life.”

BK Veena said, “Gita teaches Art of Living and it’s a treatise on the Method of Counselling. General opinion of people is that Gita is to be studied in Old age but actually it is necessary for Youth. It’s not a Science of Warfare; rather it’s a Science of Internal War in Mind called Yoga. It teaches us Karma Yog, to covert Karma into Yog.” She further said, “Values never get degraded, but we get by misusing those Values in life. So, Spirituality is the only answer to all our social, political and domestic problems. Aim Object of life is not to Win but to Survive. Everyone now is under Tension because of excessive attachments with men, materials and our bodies. In order to get rid of Tension one has to Empower himself with Spirituality. Unless we become Soul Conscious and spare some time to mentally develop relationship with God, we cannot receive Power from Him.”

Dr. Kamal expressed his gratitude and extended his Best Wishes to the organisers and the audience.

BK Asha of the Welfare Foundation felicitated BK Veena while Dr. Gurucharan Singh gave a Vote of Thanks. BK Jyothi managed the entire program successfully.

In Hindi:

ग्वालियर:  श्रीमद् भगवद्गीता का अद्भुत रहस्य एवं पारिवारिक शांति और परमात्म अनुभूति शिविर” संपन्न

अपने आंतरिक युद्ध का नाम ही है श्रीमद् भगवद्गीता : ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी

श्रीमद्भगवद्गीता जीवन जीने की कला सिखाती है यह एक अद्भुत परामर्श विधि है : वीणा दीदी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  की लश्कर शाखा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका विषय था “श्रीमद् भगवद्गीता का अद्भुत रहस्य एवं पारिवारिक शांति और परमात्म अनुभूति शिविर” जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कर्नाटक(सिरसी) से श्रीमद् भगवद्गीता विशेषज्ञा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वीणा दीदीजी पहुँची। कार्यक्रम में डॉ. कमल विशेष रूप से मौजूद  रहे इसके साथ ही ब्रह्माकुमारी अभिलाषा बहिन (भोपाल), ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी (संचालिका ब्रह्माकुमारीज लश्कर ग्वालियर), डॉ. गुरूचरण सिंह, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहिन  उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदीजी के द्वारा सभी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि आदरणीया वीणा दीदी जी के द्वारा सर्व शास्त्रमयी शिरोमणि श्रीमद्भगवद गीता का आध्यात्मिक  रहस्य बताया जाएगा और उससे हम सभी निश्चित ही लाभान्वित होंगे एवं उस ज्ञान को जीवन मे धारण करने से हम तनाव से मुक्त हो सकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कर्नाटक सिरसी से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए श्रीमद् भगवद्गीता का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया और उन्होंने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता जीवन जीने की कला सिखाती है यह एक अद्भुत परामर्श विधि है।हमारी मानसिक धारणा है कि भगवद्गीता का अध्ययन वृद्ध अवस्था में  करना चाहिए लेकिन भगवद्गीता का उपयोग युवा अवस्था में जरुरी है। उन्होंने बताया यह कोई युद्ध शास्त्र नहीं है वरन एक योग शास्त्र है यह अपने आंतरिक युद्ध का नाम है। श्रीमद् भगवद्गीता कर्मयोग सिखाती है। कर्म को योग में परिवर्तन करने की विधि भगवद्गीता ही सिखाती है।

उन्होंने बताया कि मूल्यों का कभी पतन नहीं होता बल्कि हमारे द्वारा मूल्यों का दुरूपयोग करने  से ही हमारा पतन होता जाता है । आज के समय में सामाजिक, राजनैतिक, सांसारिक सभी समस्याओं का समाधान आध्यात्मिकता ही है। उन्होंने कहा जीवन का उद्देश्य जीतना नहीं बल्कि जीवन जीने का नाम है। यह हमारे कर्मों में बदलाव लाने की विधि हमें सिखाती है।

वर्तमान समय जीवन में हर किसी को तनाव है और तनाव का मुख्य कारण है कि हमें वस्तुओं से, व्यक्तियों से, अपनी देह से अति लगाव और मोह हो गया है  तनाव से यदि मुक्त होना है तो  हर एक को अपने आपको आध्यात्मिक रीति से सशक्त करना होगा।  जब तक हमारे अंदर आत्माभाव नहीं आएगा तब तक हम ईश्वर से ताकत नहीं ले सकेंगे। ईश्वर से शक्ति लेनी है थोड़ा समय अपने लिए निकाले और ईश्वर से अपना मानसिक संबध जोड़े।इस अवसर पर डॉ कमल ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। वेलफेयर फाउंडेशन से आशा बहिन के द्वारा वीणा दीदी जी का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी ज्योति बहिन ने किया। एवं कार्यक्रम के अंत मे डॉ. गुरूचरण सिंह जी ने सभी का धन्यवाद किया।

Subscribe Newsletter