Women Empowerment Award and Honorary Doctorate Degrees conferred To Brahma Kumaris For Spiritual Services

Abu Road( Rajasthan ): The Additional Chiefs of Brahma Kumaris, BK Sister Mohini and BK Sister Jayanti,  were conferred with Honorary Doctorates by Dr. Hari Kumar, Vice Chancellor(VC) of Manipur International University. At a ceremony held in the Diamond Hall of Shantivan,  Dr. Hari Kumar  VC of Manipur International University,  Prof. Rajesh. P. Chintawadi, Technical Officer,  Prof. Hansraj Shrivastava,  Registrar and Prof Devesh Vari Drva, presented these degrees along with the certificates.

Dr. Hari Kumar, VC , said that he was very happy to honor these Brahma Kumaris sisters, who have inspired lakhs of people by dedicating their whole lives to teaching Rajyoga,  spirituality and public welfare. They have worked ceaselessly for women empowerment and service of humanity. Many people have transformed their lives after seeing them. It was a matter of pride for them to award them these degree.

Dr. Pandyamani,  Director of Value Education Wing of Brahma Kumaris,  said that the Education Wing of Brahma Kumaris, in collaboration with various universities all over India, is running degree courses on Value education and spirituality.

BK Mruthyunjaya,  Executive Secretary of Brahma Kumaris,  along with officers of university and a large number of the members of the Brahma Kumaris Organization were present on this occasion.

National Secretary of Women World Records BK Dr. Deepak Harke honored  Dadi Ratanmohini, Chief of Brahma Kumaris with Women Empowerment Awards. On this occasion BK Leela, Chief Editor of Om Shanti Media BK Dr. Gangadhar, BK Pragya were also present.

News in Hindi:

मोहिनी दीदी और जयंती दीदी को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा
– मनिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर डॉ. हरि कुमार ने प्रदान की उपाधि

आबू रोड/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी दीदी और बीके जयंती दीदी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। शांतिवन के डायमंड हाल में आयोजित गरिमामय समारोह में मनिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. हरि कुमार, टेक्निकल ऑफिसर प्रो. राजेश पी चिन्तवाड़ी, रजिस्टार प्रो. हंसराज श्रीवास्तव और प्रो. देवेश वारी देवी ने यह उपाधि प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वाइस चांसलर डॉ. हरि कुमार ने कहा कि आज हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मानवता की सेवा, नारी सशक्तिकरण और जन कल्याण, आध्यात्म और राजयोग के प्रचार-प्रसार में अपना पूरा जीवन समर्पित कर लाखों लोगों की प्रेरणास्रोत बनीं ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी को मनिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जा रही है। आप लोगों को जीवन में योग और राजयोग की मिसाल है। आपके मार्गदर्शन और जीवन को देखकर अनेक लोगों का जीवन बदला है। ऐसी महान विभूतियों को यह डिग्री प्रदान करना हमारे लिए गौरव का विषय है।
वैल्यु एजुकेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ. पांड्यामणि भाई ने कहा कि संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा देशभर के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर मूल्य एवं आध्यात्म शिक्षा के पाठ्यक्रम और डिग्री कोर्स चलाए जा रहे हैं। इस मौके पर संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई, मनिपुर यूनिवर्सिटी के टेक्निकल ऑफिसर प्रो. राजेश पी चिन्तवाड़ी, रजिस्टार प्रो. हंसराज श्रीवास्तव और प्रो. देवेश वारी देवी सहित बड़ी संख्या में बीके भाई-बहन मौजूद रहे।

राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी Women Empowerment Awards से सन्मानित

Women World Records द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी को महिला सशक्तीकरण के लिए किये गये कार्योके लिए Women Empowerment Awards से सन्मानित किया.
Women World Records के राष्ट्रीय सचिव ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके ने राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी को Women Empowerment Awards से सन्मानित किया. ईस अवसरपर ब्रह्माकुमारी लीला दीदी,
ओम शांती मीडिया के मुख्य संपादक ब्रह्माकुमार डॅा गंगाधर भाई, ब्रह्माकुमारी प्रज्ञा दीदी उपस्थित थे.

 

Subscribe Newsletter