Women are the flag bearers of new India

Morena (MP): Under the aegis of women empowerment, a program called ‘Women- flag bearers of new India’ was organized at Brahma Kumari Center Morena.

Dr Hema singhal, Gynaecologist, Poetess Sandhya surbhi, Rakesh Agarwal Principal Jiwaji Rao High Secondary School, Dr R C Bandil Former CMHO and BK Rekha were main guests on the stage.

BK Rekha said that to some extent men also have a role in not making women educated and sometimes women are also responsible. If women develop their values ​​and qualities, then society and India who was the world guru ,will again become world super power .

Dr. R.C Bandil said that when women will be empowered only then women will become the flag bearers of India.

Rakesh Agarwal Principal of Jiwaji Rao High Secondary School said that they teach boys and girls that the girl child should be educated and must create new dimensions, whether in the field of education, be it health, be it sports, or be it any competition.

Dr. Hema Single explained to everyone that women should be made self-reliant. In the end, the program was concluded by giving gifts to all the guests.

News In Hindi:

महिलाएं नए भारत की ध्वजवाहक— ब्रह्माकुमारीज

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र मुरैना पर एक महिला सशक्तिकरण के तत्वधान मैं एक आयोजन महिला नए भारत की ध्वजवाहक नामक कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में डॉ. हेमा सिंघल स्त्री रोग विशेषज्ञ, कवित्री संध्या सुरभि एवं राकेश अग्रवाल प्राचार्य जीवाजीराव हाई सेकेंडरी स्कूल , डॉ. आर. सी बंदिल पूर्व सी.एम.एच.ओ. तथा राजयोगिनी तपस्विनी ब्रह्मा कुमारी रेखा बहन जी मंचासीन किए गए सर्वप्रथम सभी मेहमानों का स्वागत गान तथा चंदन टटीका बैच एवं पुष्प  हारों के साथ किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया सर्वप्रथम बी.के रेखा बहन जी द्वारा महिलाओं की सशक्तिकरण के ऊपर बताया गया की कुछ हद तक महिलाओं को शिक्षा के ना होने में पुरुषों की भूमिका रहती है एवं महिला भी जिम्मेदार है महिलाएं अपने मूल्यों को और गुणों को विकसित करेगी तो  समाज एवं भारत जो विश्व गुरु था फिर से भारत हमारा विश्व गुरु बन जाएगा और  सही मायने में  वह अपने आप सशक्त हो जाएगी इसी के साथ ज्ञान एवं साधना का उल्लेख किया डॉ. आर. सी. बंदिल द्वारा बताया गया कि यह आयोजन होना इसलिए जरूरी है कि प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है और महिला दिवस के दिन यह पूछा जाता है कि महिलाएं सशक्त कैसे हो उसी के क्रम में आज भी यह आयोजन किया गया महिला सशक्त होगी तभी महिलाए भारत की ध्वजवाहक बनेगी उपरांत राकेश अग्रवाल जी प्राचार्य  जीवाजीराव हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा बताया गया कि वह लोग बालक एवं बालिकाओं को शिक्षा देते हैं कि बालिका शिक्षित होकर नए आयाम बनाए चाहे व क्षेत्र शिक्षा का हो स्वास्थ्य का हो खेल हो कोई कंपटीशन हो इत्यादि शासन की भी इच्छा रहती है कि बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहित करें इसके बाद संध्या सुरभि कवित्री ने कविता पाठ के द्वारा लोगों को समझाइश दी की   बलिकाओ की लोग बालिका भ्रूण की हत्या ना करें जिसको उन्होंने  कविता पाठ कर सुनाया डॉ. हेमा सिंगल स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सभी को  समझाया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना घरस्थ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएं जिससे कि वह कमजोर ना हो एवं सशक्त बने अंत में सभी  अतिथियों को सौगात देकर एवं सभी भाई बहनों को वो प्रसादी देकर कार्यक्रम का समापन किया गया l

Subscribe Newsletter