Winter Carnival for All-Round Development of Children at Mansarovar Premises

Abu Road ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris held a five-day Winter Carnival for children at its Mansarovar Premises.  Around 1,000 children from all over India participated in this Carnival.  The event and activities are there not just for enjoyment but for their all-round development.

BK Mruthyunjaya, Chairperson of the Education Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation and Executive Secretary of Brahma Kumaris, while addressing these children, said that it is very important to impart good values to children in today’s world. They are the future of Bharat. Youth today are facing many challenges. It becomes our duty to take care of them. The parents’ role is very important. They should get a beautiful childhood. At the Brahma Kumaris,  we inspire these children to learn Rajyoga Meditation along with good moral values.

Sangeeta Raj, well-known artist from Delhi, said that we need to work relentlessly on these children, just like we do to complete any painting.  So that they can become beautiful adults.  We must instill good values in them, just like we put colors in a painting.

BK Dr. Savita, National Coordinator of the Women’s Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation, said that children are pure at heart.  Whatever is written on their hearts now, will be hard to erase.

BK Shivika, Headquarters Coordinator of the Education Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation and BK Neha, said that we also went to such programs in our childhood.  That is why we could choose this supreme path. Since these children are our future,  we need to focus a lot on them.

BK Yogini from Ajmer, BK Ekta from Jaipur, and BK Rajiv also shared their views.

Many different activities were held for 5 days at this Winter Carnival.  Highlights included games, cultural events, intelligence and verbal competitions, a Jalebi race, and a Rajyoga Meditation competition.  There were two different groups, an Angel Group of children aged 11 to 14 years and a Diamond Group of 14 to 16 years.  The children and youth benefitted from these all-round development programs.

News in Hindi:

विंटर कार्निवाल में जुटे देशभर से एक हजार बच्चे, पांच दिवसीय होगा आयोजन
आबू रोड, 20 दिसम्बर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मानसरोवर में इन दिनों नौनिहालों का जमघट लगा है। ये नन्हे मुन्ने बच्चे सर्दी की छुट्टियां मनाने नहीं बल्कि अपने जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हुए है।
पांच दिवसीय विन्टर कार्निवाल में आये बच्चों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा प्रभाग के अध्य़क्ष बीके मृत्युंजय ने कहा कि आज के दौर में बच्चों के अंदर संस्कार भरना जरुरी होता है। ये बच्चे ही आने वाले नये भारत की तस्वीर पेश करेगे। आज कल की युवा पीढ़ी कई तरह की चुनौतियों से गुजर रही है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम उनकी संभाल करें उनका ख्याल रखें। इसमें माता पिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए इनके बचपन को संवारने का प्रयास करना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान में नन्हें मुन्हें बच्चों को सर्वागिण विकास के साथ-साथ राजयोग ध्यान और नैतिक मूल्यों के लिए भी प्रेरित किया जाता है।
कार्यक्रम में दिल्ली से आयी मशहूर आर्टिस्ट संगीता राज ने कहा कि जैसे हम किसी कला के लिए बड़े ध्यान से दिनरात मेहनत कर एक चित्र तैयार होता है। उसी तरह से इन बच्चों पर दिन रात मेहनत करने की जरुरत है। ताकि वे एक श्रेष्ठ और सुन्दर इंसान बन सके। उनके अन्दर मूल्यों को भी ऐसे ही गढ़ना चाहिए। जैसे कि हम कला के माध्यम से रंग भरते है।
महिला प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके डॉ सविता ने कहा कि बच्चे दिल के सच्चे होते हैं। जो उनके दिल पर इस समय लिख दिया जायेगा वे हमेशा अमिट हो जाता है। वे ही उनके जीवन का हिस्सा हो जाता है। शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके  शिविका तथा बीके नेहा ने कहा कि हम भी जब बच्चे थे तब इस तरह के कार्यक्रमों में आते थे। इससे ही हमारे श्रेष्ठ जीवन की नींव पड़ी। आज के बच्चे कल के भविष्य है। इनपर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। अजमेर से आयी बीके योगिनी, जयपुर से आयी बीके एकता, बीके राजीव समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

इस विंटर कार्निवाल में पांच दिनों तक अलग अलग गतिविधियां करायी जायेगी। जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, बौद्धिक प्रतियोगिता, वाक प्रतियोगिता, जलेबी रेस, सेक रेस तथा राजयोग ध्यान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। बच्चों को दो ग्रुप इस कार्निवाल में आये बच्चों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। 11 से 14 साल तक एंजिल तथा 14 से 16 साल तक के बच्चों को डायमंड ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें अलग अलग ग्रुप के बच्चों के लिए अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

फोटो। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे, सभा को सम्बोधित करते अतिथि।

Subscribe Newsletter