Win the battle of life with Truth and Non-Violence

Mandala Brahma Kumaris Observe Gandhi Jayanti.

Mandala ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Mandala in Madhya Pradesh held a program at its Vishwa Shanti Bhawan service center,  on the occasion of Gandhi Jayanti. BK Mamta, In-charge of Brahma Kumaris in Mandala; BK Omlata, In-charge Padav Ward Service Center; and Advocate Rakesh Tiwari, Head of District Congress,  were present at this program.  BK Shiv Kumari greeted the guests with flowers and a ‘Tilak’. Flower tributes were given to Mahatma Gandhi and his ideals were remembered.  BK Shiv Kumari presented a song as an offering to Mahatma Gandhi.

BK Omlata said that we must think of this Nation as our own home and keep it clean. In addition to outer cleanliness,  we must keep our inner environment clean with good thought patterns.  If our thoughts are impure,  our environment gets polluted as well.

BK Pooja urged everyone to adopt Truth and Non-Violence in their lives.

Rakesh Tiwari, District Congress Head, said that we must strive to adopt the Gandhian Principles in our lives. We learn that any battle can be won with truth and non-violence,  from the life of Mahtma Gandhi. We should keep our minds and environment clean to make this country prosperous.

BK Mamta, In-charge of the Mandala service center,  said that Mahatma Gandhi dreamt of a ‘Ram Rajya,’ where peace, prosperity, and harmony shall prevail. We should work to make this happen.

News in Hindi:

मण्डला : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मंडला में भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, के जन्म दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय सेवाकेंद्र “विश्व शांति भवन” में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मण्डला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी, पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी,  मण्डला के कांग्रेस जिला अध्यक्ष भ्राता एडवोकेट राकेश तिवारी जी एवम ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने अतिथियों का तिलक वंदन  और गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
महात्मा गांधी जी को माल्यार्पण कर उनको व उनके आदर्शों को याद किया गया। उसके बाद ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में गीत की प्रस्तुति दी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने  सभी को महात्मा गांधी जी की जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जब हम स्वयं से , घर से प्यार करते हैं तो हम अपने को और घर को साफ स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार देश को अपना घर समझ कर उसे साफ स्वच्छ रखने चाहिये। उसकी शुरुआत हमारे आस पास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखकर कर सकते हैं। और कहा कि बाह्य स्वच्छ्ता के साथ साथ आन्तरिक स्वच्छ्ता रखना आवश्यक है, आंतरिक स्वच्छ्ता अर्थात विचारों की स्वच्छ्ता। यदि हमारे विचार अशुद्ध और नकारात्मक होंगे तो हमारा वातावरण भी दूषित हो जाता है, इसलिए विचारों को भी स्वच्छ व सकारात्मक बनाये।
कुमारी पूजा बहन ने सभी को इस अवसर पर सभी को अपने जीवन मे सत्य और अहिंसा को अपनाने के लिए कहा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भ्राता राकेश तिवारी जी ने बताया कि हमारे बापू महात्मा गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उनके जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि कोई भी लड़ाई सत्य और अहिंसा से जीती जा सकती है। साथ ही कहा कि अपने देश को समृद्धशाली बनाने  और विश्व गुरु बनाने के लिए अपने अन्तर्मन को व बाह्य वातावरण को साफ रखें।
मण्डला सेवाकेंद्र राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने बताया कि सुख शांति आपस में प्रेम प्यार से भरपूर  राम राज्य बनाने का संकल्प हमारे परम पूज्य बापू महात्मा गांधी जी का था, और उनके साथ साथ हमारा भी  संकल्प हो कि ऐसा राम राज्य इस धरती पर लायें। सतोप्रधान वातावरण वाला दैवी गुणों  से सम्पन्न वाला, स्वच्छ पवित्र भारत जहां रहने वाले भी स्वच्छ और पवित्र थे जिनके अंदर कोई भी विकार नहीं था।
इसके बाद सभी को प्रतिज्ञा कराई गई कि सभी अपने जीवन में सत्य और अहिंसा को अपनाएंगे साथ ही आंतरिक व वाह्य स्वच्छ्ता अपनाकर अपने जीवन को स्वच्छ व स्वस्थ रखेंगे।

Subscribe Newsletter