“Role of Women in Present Times” – Webinar on Women Empowerment

Bhinmal ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Bhinmal organized a webinar on women empowerment in collaboration with the Women’s Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation. The topic of this webinar was the “Role of Women in Present Times.”

BK Dr. Savita, Headquarters Coordinator of the Women’s Wing from Mount Abu, in her inaugural speech, said that women are the foundation of any family. They can give a good environment to the family by remaining stress-free themselves. She advised women to make food for the family in remembrance of the Supreme Soul.

Nagori Dave, former professional Badminton player and now coach from Mumbai, talked about physical and mental fitness. She said that being happy and appreciating others keeps an ambience healthy.  Meditation is a very effective tool to be positive.

Ms. Manisha Rawal, noted Keyboard Player, said that being productive and keeping good company proves helpful for women.  They should strive for balance in personal and professional lives.

BK Pushpa Jawale shared experiences of a Rajayogi life. Divine knowledge can keep us happy in every age.

BK Geeta, Incharge of the Brahma Kumaris center in Bhinmal, talked about how women can create a strong personal, economic and spiritual foundation for themselves.  She said that women are not a weak but a strong group.

Hemlata Jain, Advocate from Bhinmal, praised the contribution of women in police and health departments.

Bhavika Bhayani from Gandhinagar shared a few lines on the eoronavirus pandemic to make women aware of its impact.

Varsha Lapasya, Beautician and TV Anchor from Mumbai, coordinated this event.

News in Hindi:

 ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल एवं महिला विंग के संयुक्त प्रयास से दिनांक 13 जून 2020 शनिवार को एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था “वर्तमान समय में महिलाओं की भूमिका “
बीके डॉक्टर सविता बहनजी आबू पर्वत मुख्यालय संयोजक महिला विंग ने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा की महिलाएं परिवार की धूरी है वह चिंता मुक्त रहकर सकारात्मक भाव रखकर परिवार जनों में अच्छे माहौल को बनाने में योगदान दें महिलाओं की हिम्मत और आशा वान नजरिया सभी के स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए आज के समय में बहुत उपयोगी साबित होगा आपने आध्यात्मिक चिंतन से भोजन को भी शक्तिशाली बनाने की महिलाओं को सलाह दी ।
बहन नागौरी दवे मुंबई की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी एवं वर्तमान कोच ने अपनी बात शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए कहीं उन्होंने कहा कि हम खुश रहे तो आसपास का वातावरण बदल जाता है जो आपके पास है उसकी तारीफ करें मेडिटेशन की प्रैक्टिस बहुत उपयोगी है।
बहन मनीषा रावल मणियार ने चौकी एक विख्यात कीबोर्ड प्लेयर है अपने जीवन को व्यस्त रखना और अच्छी कंपनी परिवार को समय देना इन सबके लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया आपने अपने संबंध और व्यवसाय के बीच संतुलन बनाए रखने की बात कही
बीके पुष्पा माता जावले (नाशिक )ने अपने राजयोगी जीवन के परमात्मा के साथ के अनुभव साझा किए आपने कहा कि जब ज्ञान हमारे साथ होता है तो हम उम्र के किसी भी पड़ाव में खुश रह सकते हैं व्यस्त रह सकते हैं
भीनमाल की एडवोकेट हेमलता जैन ने सभी महिलाओं की वर्तमान समय में जो विशेष जिम्मेदारी है उसकी प्रशंसा की आपने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाओं के वर्तमान समय के योगदान को भी सराहा।
 कार्यक्रम की आयोजक राजयोग केंद्र भीनमाल की प्रभारी बी के गीता बहन ने सभी का स्वागत किया एवं वर्तमान समय में महिलाएं शारीरिक मानसिक व्यवहारिक एवं आर्थिक मोर्चे पर परिवार का संभल बने यह संदेश दिया साथ ही साथ उन्होंने महिला अबला नहीं परंतु सबला है यह न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा बर्डन के उदाहरण से समझाया ।
गांधीनगर गुजरात से भाविका भायानी ने कोरोना से संबंधित कुछ पंक्तियां महिलाओं को सावधानी के लिए सुनाइ।
कार्यक्रम का सुचारू संचालन मुंबई से ब्यूटीशियन एवं टीवी एंकर हर्षा लापस्या ने किया।

वेबीनार को रूम पर 48 एवं यूट्यूब par 147 लोगों ने लाइव अटेंड किया।

Subscribe Newsletter