Voluntary Blood Donation Camp by Brahma Kumaris Kadma

Kadma (Haryana): The Brahma Kumaris of Jhojhu Kalan, Kadma, in the Charkhi Dadri District of Haryana,  held a Voluntary Blood Donation Camp at the Rural Library, Tiwala. Held in collaboration with the Hindustan Scouts and Guides, this Camp was for the peace of those who have lost their lives fighting the Coronavirus. The camp was inaugurated by Chief Guest, Manoj Dalal, Haryana Development Tribunal Officer,  HCS; BK Vasudha, Incharge of Brahma Kumaris in Jhohju Kalan; Amit Jakhar, District Secretary of Hindustan Scouts and Guides, and Master Ravindra Badal. Tributes were paid to those who had passed due to the Pandemic.

Bishan Singh Arya, District Media Head of Hindustan Scouts and Guides,  told the audience that 45 youth have donated blood until now. Manoj Dalal, Chief Guest,  said that Blood Donation is a great act of charity as it saves someone’s life.  We must all strive to do good to others. Praising the Brahma Kumaris,  he said that if Spirituality becomes the basis of social service, it will surely result in a positive change.  Brahma Kumaris Organization is doing such work in reality.

BK Vasudha, speaking as Special Guest,  said that Blood Donation is a good deed that begets many blessings.  We must all help each other to keep the society together.  She was felicitated by the Scouts staff with a memento.

Amit Jakhar, District Secretary of Hindustan Scouts and guides, apprised the audience about their various activities.

Ashok Sanwan, Head of Kisan Club, presented everyone with a Memento and appreciation letter on behalf of the Sangwan Village.

Rajbir Singh, Manager of the Rural Library,  also expressed his gratitude towards everyone.

News in Hindi:

झोझूकलां-कादमा(हरियाणा): कोरोना संक्रमण के दौरान जो हमें छोड़ कर चले गए उनकी आत्मिक शांति के लिए ग्रामीण पुस्तकालय तिवाला में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड्स तथा ब्रह्माकुमारीज झोझू-कादमा  के संयुक्ततत्वाधान  स्वैच्छिक  विशाल रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि एच. सी . एच.अधिकारी मनोज दलाल ब्रह्माकुमारीज  झोझू कलां- कादमा क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन,अमित जाखड़, मास्टर रविंद्र बादल ने संयुक्त रूप से कोरोना काल में चल बसे लोगों  को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया। स्काउट्स के जिला मीडिया प्रभारी बिशन सिंह आर्य ने बताया कि इस दौरान 43 युवकों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि एच सी एच अधिकारी मनोज दलाल ने कहा कि रक्त दान महादान है क्योंकि रक्त के द्वारा किसी अनजान व्यक्ति को जीवन देने का कार्य किया जाता है मनुष्य का जीवन  परोपकार से पूर्ण होना चाहिए जैसे पेड़ हमेशा अपनी छाया और फल से दूसरों का परोपकार करते हैं ठीक उसी प्रकार से हमें भी दूसरों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। हरियाणा विकास प्राधिकरण अधिकारी श्री मनोज दलाल एचसीएस ने ब्रह्माकुमारी संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की समाज सेवा में आध्यात्मिकता भी शामिल हो जाए तो अवश्य ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और यह प्रैक्टिकल कार्य ब्रह्माकुमारीज संस्था कर रही है।
बतौर विशिष्ट अतिथि पधारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि रक्त कोई फैक्ट्री में नहीं बनता इसलिए सबसे बड़ा पुण्य का काम है रक्तदान करना जिससे हम दूसरों की जिंदगी को बचाकर दुआएं कमाते हैं। बहन वसुधा ने कहा की हमारे अंदर हमेशा परोपकार की भावना होनी चाहिए तभी हम एक दूसरे के काम आ समाज को भी एकजुटता में अध्यात्म के बल पर बांध सकते हैं।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन वसुधा को स्काउट स्कार्फ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला सचिव अमित जाखड़ ने स्काउट्स की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि स्काउट नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्यों को सार्थक करने में तत्पर लगा हुआ है किसान क्लब के प्रधान अशोक सांगवान सतपाल सांगवान गांव की तरफ से सभी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर आभार व्यक्त किया । पुस्तकालय प्रबंधक राजबीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलदीप फौजी्, विकास कुमार, नरेंद्र शीशवाला  इत्यादि रक्त दाताओं ने रक्तदान करके इस मुहिम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, मास्टर सुनील कुमार ्मास्टर रविंदर, ‘योगाचार्य  सुरेंद्र आर्य ,नवदीप कुमार इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Subscribe Newsletter