‘Virtual Yoga’ Initiative for the Public on World No Tobacco Day

Dhamtari (Chhattisgarh): On the occasion of World No Tobacco Day,  the Brahma Kumaris of Dhamtari in Chhattisgarh,  in collaboration with the Public Welfare Department of Chhattisgarh Administration,  started a ‘Virtual Yoga’ and Yoga advice program at its center.

According to the protocol created by the Chhattisgarh Yoga Aayog, this initiative was inaugurated on 31st May, World No Tobacco Day,  for the benefit of the greater public.  Under this program, online Yogic breathing exercise, called Pranayam, will be taught daily at the Brahma Kumaris center from 7.30 am to 8.00 am.

BK Sarita, Incharge of Brahma Kumaris in Dhamtari,  while speaking at the inauguration of this initiative,  said that in accordance with the directions of the Head of the Yoga Aayog and Chhattisgarh Public Welfare Department,  for increasing the immunity and morale of the people in quarantine and home isolation during this pandemic, we have started this initiative.  We all must benefit from it and take care of our health.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी तथा योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेवाकेंद्र पर वर्चुअल योगाभ्यास एवम योग परामर्श कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारम्भ आज 2 जून को किया गया | छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा बनाये गए प्रोटोकॉल अनुसार 31 मई तम्बाखू निषेध दिवस पर छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा 31 मई को विधिवत शुभारम्भ किया गया है |

आज से सेवाकेंद्र पर ऑनलाइन प्रात: 7.30 से 8.00 बजे तक ब्रिदिंग एक्सरसाइज प्राणायाम कराया जायेगा जिसका सभी लाभ लेंगे |

छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने शुभारम्भ के अवसर पर कहा समाज कल्याण एवम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के निर्देशानुसार कोरोना से उपचारित ,होम आयसोलेशन एवम क्वारेंटिन सहित जन सामान्य का मनोबल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश को लेकर के 31 मई 2021 अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर “वर्चुअल योगा” का शुभारम्भ हुवा है|हम सभी को शासन द्वारा बनाये गए इस प्रोजेक्ट में शामिल होना है |अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है |

आज से सेवाकेंद्र पर ऑनलाइन प्रतिदिन प्रात: 7.30 से 8.00 बजे तक ब्रिदिंग एक्सरसाइज प्राणायाम कराया जायेगा जिसकाआप सभी हमारे You tube चैनल Brahma Kumaris Dhamtari लाभ लेंगे |

Subscribe Newsletter