‘Victory over Violence’ film screened in Ludhiana

Ludhiana ( Punjab ): Gita Jayanti is celebrated as a major festival in Hinduism because according to Hindu mythology Gita itself is a very sacred scripture which was narrated by Lord Krishna himself to Arjuna. On the occasion of Gita Jayanti, a film titled ‘Victory over Violence’ was screened by Brahmakumaris at Vishwa Shanti Sadan, Jhande, Ludhiana.

Through this film, an attempt was made to explain to the audience the mystery of the stories described in Gita, Mahabharata and other religious texts. Under the control of your vices, revenge and violence is not the solution to any problem , it was also told that there is a need to understand not the characters of religious scriptures, but the teachings mentioned in them.

The objectives of the Brahmakumaris organization was also briefly depicted through this film. The organization’s Ludhiana sub-zone incharge Bk Saraswati explained to the audience the secret of the God of the Gita and told that the Supreme Father, Supreme Soul can never teach his children to kill anyone, this is a symbolic description to end their own internal disorders. Humans can benefit their lives by recognizing the hidden knowledge in mythological scriptures. She welcomed everyone and also blessed them.

News In Hindi:

 ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा गीता जयंती के पर्व पर दिखाई गई ‘हिंसा पर विजय’ नामक फ़िल्म 
गीता जयंती को हिंदू धर्म में एक प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है क्योंकि हिंदू पौराणिक मान्यता के अनुसार गीता स्वयं एक बहुत ही पवित्र ग्रंथ है जिसे स्वयं भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सुनाया था। गीता जयंती के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारी संस्था लुधियाना द्वारा विश्व शांति सदन, झांडे में ‘हिंसा पर विजय’ नामक फ़िल्म दिखाई गई। इस फ़िल्म के जरिए दर्शकों को गीता, महाभारत और अन्य धार्मिक गर्न्थो में वर्णित गाथाओं का रहस्य समझाने की कोशिश की गई। अपने विकारों के वश होकर बदला लेना, हिंसा करना किसी भी समस्या का हल नहीं होता, ये भी बताया गया कि धार्मिक गर्न्थो के पात्रों को नहीं, बल्कि उनमें बताये गए भावों को समझने की आवयश्कता है। इस फ़िल्म द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था के उद्देश्य को भी संक्षेप रूप से दर्शाया गया। संस्था के लुधियाना सब-जोन इंचार्ज बी.के. सरस्वती दीदी ने दर्शकों को गीता के भगवान का राज़ समझाते हुए बताया कि परमपिता परमात्मा कभी भी अपने बच्चों को किसी को मारने की शिक्षा नहीं दे सकता, ये तो अपने ही अंदर के विकारों को खत्म करने के लिए सांकेतिक वर्णन है। मनुष्य पौराणिक शास्त्रों में छिपे स्तय ज्ञान को पहचान अपने जीवन को लाभान्वित कर सकते हैं। दीदी ने सभी का स्वागत किया और आशीर्वाद भी दिया।

Subscribe Newsletter