Foundation Stone Laying Ceremony of Prabhu Uphar Bhavan

Indore (  Madhya Pradesh ): Venkatesh Nagar Extension center of Indore bought land for the construction of BK Center. Regional Director of Indore Zone BK Hemlata, Mayor of Indore City Pushyamitra Bhargava, former MLA and national poet Satyanarayana Sattan, were the chief guests in the program.

Former Minister of State of Madhya Pradesh Government, Pandit Yogendra Mahant, in-charge of Kalani Municipal Service Center, BK Jayanti, former chairman of Indore Development Authority, Kripa Shankar Shukla also participated in the program.

BK Jayanti while participating in the program said that” the building that will be built here, all human beings who will visit the place will have peace. , will get the way for happiness and better living, as well as get the direction to make ones life bright.

BK Hemlata said that the “Prabhu Uphaar Bhavan” which is going to be built here is as if God ‘s gift on the occasion of the coming Shivratri. The building to be constructed here will not be a building of brick and stone, but will be a temple of God, a temple of knowledge-yoga-penance.

Mayor, Pushyamitra Bhargava praised the Brahma kumaris organization and said that it is such an organization which is doing the work of nation building by awakening the power of the soul driven by mother power, tying the society in one thread. He gave best wishes for Bhoomi Pujan.

Honorable Satyanarayana Sattan said that “the building to be built here will no doubt provide everyone inspiration, by becoming a storehouse of peace and God’s grace.

On this occasion, many artists welcomed and greeted everyone through their songs, music and dance. BK Chhaya , in-charge of Rambagh center conducted the efficient stage operation of the programme.

News In Hindi:

वेंकटेश नगर एक्सटेंशन – भूमि पूजन कार्यक्रम 

इंदौर के वेंकटेश नगर एक्सटेंशन सेवा केंद्र द्वारा सेवा केंद्र के भवन निर्माण हेतु भूमि खरीदी गयी। जिसके भूमि पूजन कार्यक्रम में इंदौर शहर की प्रखर हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, इंदौर शहर के महापौर भ्राता पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व राज्यमंत्री पंडित योगेंद्र महंत, कालानी नगर सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला आदि शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया गया l दीप प्रज्वलन तथा प्रभु स्मृति के साथ कार्क्रम की शुरुवात की गयी।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने सम्बोधित करते हुए कहा की यहाँ जो भवन बनेगा, वहां आकर सभी मनुष्य मात्र शांति, सुख व श्रेष्ठ जीवन यापन के लिए मार्ग प्राप्त करेंगे, साथ ही अपने जीवन को उज्जवल बनाने की दिशा प्राप्त करेंगे। इसके बाद हेमलता दीदी ने कहा कि यहां बनने जा रहा “प्रभु उपहार भवन” मानो प्रभु परमात्मा ने ही आने वाले शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भेंट स्वरूप प्रदान किया है। यहाँ निर्माण होने वाला भवन ईंट व पत्थर का भवन नहीं, अपितु भगवान का मंदिर होगा, ज्ञान-योग-तपस्या का मंदिर होगा।

इसके बाद महापौर महोदय पुष्यमित्र भार्गव जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक ऐसी संस्था है जो मातृ शक्ति द्वारा संचालित आत्मा की शक्ति को जागृत करके व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का जो कार्य कर रही है, समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। साथ ही भूमि पूजन की शुभकामनाएं प्रदान कीमाननीय सत्यनारायण सत्तन जी ने कहा की यहाँ बनने वाला भवन निःसंदेह शांति व प्रभु कृपा का आगार बनकर हमें सत्प्रेरणा प्रदान करेगा।

इसके बाद अन्य अतिथियों ने भी इस पुनीत अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मिलकर पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन कियाl इस अवसर पर कई कलाकारों ने अपने गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया।रामबाग सेवाकेंद्र प्रभार ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन किया।अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रभु प्रसाद दिया गया।

Subscribe Newsletter