Utkarsh Summer Camp in Bhilai

Bhilai ( Chhattisgarh ) : On the sixth day of the Utkarsh Summer Camp organized by the Education Wing of Brahma Kumaris and Rajyoga Education Research Foundation, renowned painter Mahesh Chaturvedi of steel city Bhilai gave painting tips to the children. He said that children can create their beautiful future and beautiful painting in the calm and holy atmosphere. It is always necessary to have a goal in the art of one’s painting, so that one can bring changes in the society.

Before starting of the second session of program, the knowledgeable Dhyani Guru appeared in the middle and he started asking the children questions about the summer camp held so far. The children were happy to have him among them. He revised everything they had learned in the summer camp from the first day.

In order to fill strength and courage in the children, BK Asha encouraged them by seeing the painting made by them and said that every work should be respected, no work is big or small.

News in Hindi:

सुप्रसिद्ध चित्रकार महेश चतुर्वेदी जी ने बच्चों को दिए पेंटिंग के टिप्स…

ब्रह्माकुमारीज़ उत्कर्ष समर कैंप का छठवां दिन…

ज्ञानी ध्यानी गरु जी ने बच्चों का पहले दिन से अभी तक का रिवीजन कराया…

भिलाई: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित उत्कर्ष समर कैंप के छठवें दिन इस्पात नगरी भिलाई के सुप्रसिद्ध चित्रकार महेश चतुर्वेदी ने बच्चों को चित्रकारी के टिप्स दिए।
आपने बच्चों को कहा कि के शांत एवं पवित्र वातावरण में आप अपने सुंदर भविष्य और सुंदर पेंटिंग का निर्माण कर सकते हैं। हमारी चित्रकारी की कला में हमेशा लक्ष्य का होना जरूरी है, जिससे हम समाज में बदलाव या परिवर्तन ला सकते हैं।

आपने बच्चों को रंगों के कॉन्बिनेशन तथा चित्रकारी की बारीकियों से अवगत कराया । कार्यक्रम का दूसरा सत्र शुरू होने से पहले बीच में ज्ञानी ध्यानी गुरु जी प्रकट हो गए तथा उन्होंने बच्चों से अभी तक के हुए समर कैंप के सवाल पूछना शुरु कर दिए। बच्चे उन्हें अपने बीच पाकर खुश हो गए।प्रथम दिन से समर कैंप में बताए गए सभी बातों को रिवीजन किए ।

बच्चों में शक्ति और बल भरने के लिए मुख्य रूप से भिलाई सेवा केंद्रों की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी हर बच्चे के सम्मुख उनके द्वारा बनाए गए पेंटिंग को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि हर कार्य का सम्मान करना चाहिए कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता।

Subscribe Newsletter