Union Minister Of Social Justice And Empowerment Visits BK Center In Chhatarpur

Chhatarpur( Madhya Pradesh): The Social Justice and Empowerment Minister,  Government of India,  Dr. Virendra Kumar,  paid a visit to Kishore Sagar Service Center of Brahma Kumaris in Chhatarpur.  The Brahma Kumaris sisters welcomed him warmly.

BK Shailja, Incharge of Kishor Sagar Center,  apprised the Minister about the activities of Brahma Kumaris in the region.  The Youth Wing of RERF is part of the Youth 20 Project being undertaken under the G20 presidency of India. The Brahma Kumaris are holding contact and dialogue with Youth from villages to universities in order to empower them and direct their skills in the service of the Nation.

Special work is also being done to generate mass awareness about the harmful effects of drug addiction,  under the MoU signed between the Brahma Kumaris and Ministry of Social Justice and Empowerment, GOI. Water Conservation efforts are also being done under an MoU signed by Brahma Kumaris with the Water Ministry.

The Minister acknowledged that the network of Brahma Kumaris is very strong,  making them uniquely empowered to take any message directly to people at the grassroots level.  Since its a spiritual organization people give special importance to anything said by the Brahma Kumaris.

Vivek Uppal and Lakshman Aggrawal,  Senior Social Workers, BK Rama, BK Reena, BK Kalpana,  along with other prominent people of the area were present on this occasion.

News in Hindi:

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी ने ब्रह्माकुमारीज़ छतरपुर सेवाकेंद्र का किया दौरा।

 ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर छतरपुर के पावन प्रांगण में सम्मानीय डॉ वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का आगमन हुआ। ब्रह्माकुमारी  बहनों ने उनका स्वागत और सम्मान किया तत्पश्चात छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी ने ब्रह्माकुमारीज़ की सक्रिय सेवाओं की चर्चा की उन्होंने बताया इस वर्ष भारत को G20 की अध्यक्षता का गौरव प्राप्त हुआ है उसी के अंतर्गत Y20 अर्थात Youth20 प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के यूथ विंग को भी स्थान दिया गया है और ब्रह्माकुमारी युवाओं के उत्थान के लिए उनके स्किल्स को देश को गति देने में यूज़ करने के लक्ष्य से गांव की चौपाल से लेकर विश्वविद्यालय तक के युवाओं से संवाद कर रही है । 
 
इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ ब्रह्माकुमारीज़ का जो एमओयू साइन हुआ है उसके तहत लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागृत करने की दिशा में विशेष कार्य कर रही है । सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के साथ एमओयू साइन हुआ है और संस्था जल के संरक्षण, संवर्धन और उसे प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में भी जागृति अभियान चला रही है इस तरह ब्रह्माकुमारी विद्यालय भारत सरकार के साथ जुड़कर विभिन्न आयामों में अपनी सेवाएं लगातार दे रही है। मंत्री जी ने भी स्वीकार किया कि आपकी संस्था का नेटवर्क बहुत स्ट्रॉन्ग है इसलिए जन-जन तक आप यह संदेश लेकर सहज पहुंच सकते हैं । और आप आध्यात्मिक पद पर हैं इसलिए आपकी बातों को लोग महत्व देकर जरूर सुनेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विवेक उप्पल लक्ष्मण अग्रवाल बीके रमा, बीके रीना, बीके कल्पना और सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter