Ujjain MLA Addresses “My India, Golden India” Bus Campaign

Ujjain ( Madhya Pradesh ): The Mobile Bus Exhibition by the Youth Wing of the Brahma Kumaris, touring around the country with the Campaign, “My India, Golden India” — by awakening youth about our ancient culture, by building nobler character, to make them de-addicted, by which the above purpose can be accomplished — has reached Ujjain, the City of Maha Kaleshwar.

It was welcomed and received at the circuit house by City Mayor Mrs. Meena Jounwal, Municipal Corporation Chairman; Mr. Sounu Gehloud, Shyam Maheshwari of Sant Satkaar Samiti; Governor of Rotary, Mr. Ravi Prakash Langar; BK Usha, Ujjain Centre in Charge; BK Manju and many BK members along with other elite citizens.

Throughout the day, the Mobile Bus Exhibition was rallied along the streets of Ujjain, stopping at many places for the public and youth to see and understand the message of the campaign. Programs were also conducted at a few social and educational organizations — including the Bhairavgarh Jail, the Sai Foundation, Sant Meera School, Dhanvantari Ayurved Medical College, and others — on “My India, Golden India.”

In the evening, a program to honour the team of the campaign was held at the Brahma Kumaris Centre, in Harmony Hall. It was attended by Mr. Paras Jain, former Minister of Energy; Mr. Ravi Prakash Langar, Shyam Maheshwari; and many elite persons and citizens.

BK Avanish from Mount Abu said, “Today’s youth need awakening of the ancient Indian Culture, where once there was abundance of mutual Love, Compassion, Co-operation, Brotherly feeling, Milk and Ghee for good Health, Lion and Goat quenched their thirst at the same bank of the river, Women were given high Respect naming them first like Shri Radha-Krishna, Shri Laxmi-Narayan and Shri Sita-Ram.” He said, “With the desire to restore such great Indian Traditions by moral and ethical enlightenment, awareness of values, by Positive Thinking, external and internal cleansing of the soul through practice of Rajayoga to remove bad traits and filling it with divine qualities just as alloy is removed to purify Gold by fire, this Mobile Campaign was planned to travel across the country.” He said that the only way to accomplish our goal, “My India, Golden India,” is Rajayoga.

BK Unnati from Ahmedabad said, “World reformation is possible only by self refinement. Instead of asking anyone to do work, if we start working ourself, it is easy to make others to do it for us.” She advised the youth to keep away from the company of bad friends, bad addictions, and from misuses of social media.

BK Kruti from Kota in Rajasthan explained the spiritual meaning of Holi and said that “Ho Li” in Hindi is “Past has passed.” So learn from the Past and carefully march on. In English, “Holi” (Holy) means Celibacy, Purity or Piousness. So, where there is Holiness, Peace, Happiness and Bliss has to exist. Again, Holi being a Festival of Colours, no Evil Forces like Holika (Fire of Holi) can do any Harm to One who was coloured with the Love of God.

Mr. Paras Jain, MLA from Ujjain, said, “Mother is the first teacher of child. She is responsible to teach Morality to her child. She must fulfill all the needs of child, but not what child demands out of Love and Attachment. Thus, she can make a good home, good society, and a good nation having cultured children.”

Mr. Ravi Prakash Langar insisted on the need to boost the Values of Education in society. He said, “An educated person can be made to understand, but not an uneducated. He asked the youth to work more in the field of education.

BK Usha, while welcoming the team of the campaign, highlighted the successful achievements to date of this mobile exhibition. She emphasized the youth to develop positive thinking in life. She spoke very impressively on the significance of the Holi festival and International Women’s Day.

Mrs. Nalini Langar, Rotary Governor, narrated about the latent powers of women and their importance, that she can give birth to great sages as well as gallant warriors. Her worth cannot be put in words. She is the axis that sustains the society.

Through enacting playlets on de-addiction by the team members, youth were inspired and those present on the occasion took a pledge to become free from their bad addictions, that they would maintain Cleanliness to make the Campaign, “My India Golden India” a success.

The Rotary Club and Sant Satkaar Samiti honoured all the touring members for their selfless efforts and presented them with mementos.

BK Manju gave the Vote of Thanks to the audience while BK Madhubala managed the whole show.

News in Hindi:

उज्जैन अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान भव्य अभिनंदन समारोह

उज्जैन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युवा प्रभाग के द्वारा भारतीय संस्कृति के मूलभूत गुणों को युवाओं में जागृत करके, युवाओं के चरित्र निर्माण द्वारा स्वर्णिम भारत बनाने के लक्ष्य से “मेरा भारत-स्वर्णिम भारत” अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान का महाकालेश्वर की नगरी मे 9 मार्च को उज्जैन नगर प्रवेश पर सर्किट हाॅउस पर भव्य स्वागत उज्जैन शहर की महापौर मीना जौनवाल, नगर निगम सभापति सौनू गहलौद, संतसत्कार समिति से श्याम माहेश्वरी ब्र. कु. उषा दीदी, रोटरी गवर्नर रवि प्रकाश जी लंगर, ब्र.कु. मन्जू बहन एवं ब्रह्माकुमारी के उज्जैन सेवाकेन्द्र के सदस्यों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया । तत्पश्चात वाहन रैली के रूप में नगर भ्रमण किया गया।
सारे दिन में उज्जैन के अनेक शेक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों जैसे (भेरवगढ़ जेल, सन्तमीरा स्कूल, साई फाउण्डेषन, धनवन्तरी आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज) में मेरा भारत स्वर्णिम भारत पर कार्यक्रम किये गये।
शाम को ब्रह्माकुमारी के हार्मनी हाॅल मे अमियान का भव्य अभिनन्दन समारोह रखा गया। जिसमे शहर के पूर्व उर्जा मंत्री श्री पारस जी जैन, रवि प्रकाश जी लंगर (रोटरी गवर्नर), श्याम महेश्वरी (संत सत्कार समिति), तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अवनिश भाई(माउण्ट आबू) द्वारा बताया गया की – आज युवा को जागृत होने की आवश्यकता है। भारत देश में जहाॅ दूध और घी की नदिया बहती थी, आपसी प्यार, सौहाद्र और भाईचारे की भावना कुट कुट कर भरी थी, एक दूसरे को आगे बढ़ाने की भावना, यहाॅ शैर और बकरी एक घाट पर पानी पीते थे, हमारी भारत देश में नारियों का सम्मान किया जाता था, नारियों का पहले नाम श्री लक्ष्मीनारायण, श्री सीताराम, श्री राधेकृष्ण लिया जाता था जिसको पुनः स्थापित करने हेतु, नैतिक जागरण, सकारात्मक चिन्तन, बाह्य स्वच्छता के साथ राजयोग के द्वारा आन्तरिक्ष स्वच्छता को बढ़ाने, जिस प्रकार से आग में सोने को जलाते है तो सोने में निखार आ जाता है उसका कालापन समाप्त हो जाता है उसी प्रकार राजयोग के अभ्यास से हमारी आत्मा से अवगुण रूपी बुराई निकल जाती है और गुण रूपी अच्छाई आ जाती है। राजयोग द्वारा ही स्वयं के संस्कारो का निर्माण से ही हम मेरा भारत स्वर्णिम भारत को प्रत्यक्ष कर सकेगे।
ब्रह्माकुमारी उन्नति बहन (अहमदाबाद) ने बताया कि – स्व परिवर्तन कर विष्व को परिवर्तन करना है जो कार्य कह कर दुसरे अनुसरण नही करते उससे ज्यादा उसी कार्य को करके दुसरे जल्दी अनुसरण कर लेते है। आपने युवाओ को सौशल मिड़ीया के गलत उपयोग से बचने उसका सही उपयोग करने , बुरी संगत से दुर रहे, नशे से मुक्त रहने का आग्रह किया।
ब्रह्माकुमारी कृति बहन (कोटा) ने होली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए उसका सार युक्त अर्थ बताया की जो बीत गया मतलब जो हो गया बीती को बीती कर, उससे शिक्षा लेकर आगे बड़ो, दुसरा अर्थ होली अंग्रेजी उच्चारण जिसका हिन्दी अर्थ पवित्रता और जहा पवित्रता है वहा सुख और शान्ति का निश्चित है, तिसरा अर्थ जिसको परमात्मा प्यार का रंग लग जाता है जैसे पहलाद को लगा जिसका कोई भी बुराई रूपी होलीका कुछ भी बिगाड़ न पाई।
श्री पारस जी जैन विधायक उज्जैन अपने कहा की माता बच्चे की पहली गुरू होती है। बच्चे को संस्कारित करना माॅ का दायित्व होता है। माॅ अपने बच्चे की आवश्यकता (अच्छाई व बुराई को जानकर) ही पुरी करे न की अती मौह में जाकर उसकी हर जिद को पुरी करे। जिससे आपके बच्चे के संस्कार को बचाया जा सके और जिसने घर को संस्कारित किया उसने अच्छे समाज व अच्छे राष्ट्र का निर्माण होना संभव है।
रवि प्रकाश जी लंगर (रोटरी गवर्नर), ने समाज में शिक्षा के महत्व का बढावा देने पर जौर दिया आपने कहा शिक्षित व्यक्ति को ही समझाया जा सकता है न कि अशिक्षित को। शिक्षा में क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्वंय को सेकल्पित किया।
ब्र. कु. उषा दीदी जी उज्जैन ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र निर्देशिका ने स्वागत भाषण करते हुए अभियान की सार्थकता को बताते हुए युवाओं को सकारात्मक की और प्रेरित किया । आपने होली और अन्तर्राष्टीय महिला दिवस के अदभूत संगम को समझाया।
नलिनी लंगर (रोटरी गवर्नर) ने – नारी की महत्ता को बताते हुए कहा कि नारी शक्ति के अन्दर छिपे अदभूत गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि नारी की विषेषता को शब्दों में बांधना बडा मुष्किल है, नारी में ही वो अदभूत शक्ति है जिसने देष में महान आत्माओं, वीरों को पैदा किया है। नारी ही समाज कि धुरी हैं
युवा बस अभियान के यात्रियों द्वारा व्यसन मुक्ति का संदेष देने हेतु बहुत सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया
युवा बस अभियान के यात्रियों द्वारा- सभा में उपस्थित सभी युवाओं से व्यसन मुक्त रहने की, स्वच्छता को बनाये रखने, भारत को महान भारत बनाने की दृढ़ प्रतिज्ञा करवाई एंव भारत देष को स्वर्णिम भारत का बनाने का सेकल्प लिया
ब्र. कु. मंजू दीदी ने कार्यक्रम का आभार माना, ब्र. कु. मधुबाला दीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
रोटरी क्लब एंव संत सत्कार समिति के द्वारा अभियान यात्रियों को सम्मानित किया तथा उन्हे मोमेन्टों भेट किया।
शहर के विभन्न स्थानों पर बस को खडा किया जिससे हजारों युवाओं ने अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस का अवलोकन किया।
शहर के गणमान्य नागरिको ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कि गई व मेरा भारत स्वर्णिम भारत का सपना साकार होने मार्ग प्राप्त किया।

Subscribe Newsletter