Tree Plantation and Homage to departed souls by Brahma Kumaris Dhamtari

Dhamtari ( Chhattisgarh): The Agricultural and Rural Development Wing of the Brahma Kumaris in Dhamtari held an online Webinar on World Environment Day.  Satovisa Samajdar, Forest Division Officer, Dhamtari; T. R. Verma, SDO Forest; Moorat Singh Sahayak from Agriculture University, Dhamtari; Anant Dixit, Professor BCS College, Dhamtari; Panchram Sahu, Ranger, Dhamtari; Mitesh Kumar Jain, Head of Janjagaran Sewa Samiti Dhamtari; and Yogesh Gupta, Head, Youth Hostel Association, attended as Chief Guests. BK Sarita was the Chief Speaker.

At the start of the program,  all the Frontline and back workers were remembered who are giving essential services in the coronavirus pandemic.  Good wishes for their well being were given by lighting lamps.

BK Sarita in her address said that Environment and Spirituality have a deep connection.  Every year on World Environment Day, Brahma Kumaris hold many programs at the National level to create mass awareness.  Today, we will plant 3 trees of Neem, Peepal and Banyan, in the memory of our three senior Dadis, Dadi Gulzar, Dadi Janki and Dadi Ishu, who left their mortal coils recently.  Dadi Janki took the message of God wide around the world like a Banyan Tree, Dadi Gulzar gave the gentle oxygen of Godly presence to all like a Peepal tree for five decades and Dadi Ishu was strict and firm like a Neem Tree related to Godly instructions.  All over India,  the Brahma Kumaris family will plant these 3 trees in their own places of dwelling.  An oxygen model having all oxygen giving plants were also displayed and its significance was explained by BK Prajakta.

The speakers deliberated upon the significance of Environment protection and good oxygen levels today.

A candlelight homage was given to all those who left their bodies during this pandemic, at the end of the program.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के कृषि एवम ग्राम विकास प्रभाग द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन वेबिनार रखा गया |
जिसमे मुख्य अतिथि के रूपमें ऑनलाइन हमारे साथ उपस्थित थे मैडम सतोविसा समाजदार वन मंडलाधिकारी धमतरी,श्री टी आर वर्मा SDO Forest ,श्री मूरत सिंह सहायक प्राध्यापक महामाया कृषि महाविद्यालय धमतरी,प्रोफेसर अनंत दीक्षित,BCS Collage धमतरी ,श्री पंचराम साहू रेंजर धमतरी,श्री मितेश कुमार जैन अध्यक्ष जनजागरण सेवा समिति धमतरी,श्री योगेश गुप्ता अध्यक्ष यूथ हॉस्टल ऑफ़ एसोसिएशन , तथा मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी उपस्थित थी|
सर्वप्रथम कार्यक्रम शुरू होने के पहले उन सेवा साथियों को याद किया गया जो आज कोरोनाकल में फ्रंट वारियर्स तथा बैक वारिएर्स के रूप में हमारे डॉक्टर्स,पुलिस,सफाई कर्मी अपनी अथक सेवाए डे रहे है |उनके लिए दुवाओ भरा दीप जलाकर शुभ भावना शुभ कामना की शक्ति भर उमंग उत्साह बढाया |
अपने दिव्य उद्बोधन में ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने कहा पर्यावरण एवम अध्यात्म का बहुत गहरा सम्बन्ध है | ब्रह्माकुमारी संस्था के कृषि एवम ग्राम विकास प्रभाग द्वारा प्रतिवर्ष पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ाने ,पर्यावरण संरक्षण हतु आवश्यक कदम उठाने , पर्यावरण प्रदूषण के निवारण हेतु जाग्रति के लिए राष्टव्यापी रूप में विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेको कार्यक्रमो का आयोजन हर वर्ष किया जाता हे| दीदी जी ने आगे कहा हमारी तीनों वरिष्ट दादियो जिन्होंने इस वर्ष पुराने देह का त्याग किया उनके निमित आज हम तीन पौधे[ नीम ,बरगद, पीपल] का लगाएगे हमारी ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीया दादी जानकी जी ने बरगद के पेड़ के समान पुरे विश्व में परमात्मा का संदेश पहुचाया इसलिए उनकी स्मृतिमें आज हम बरगद का पेड़ लगाया, आदरणीया दादी गुलजार जी पिपल के पेड़ के समान बहुत ही शितल ओर परमात्म मिलन का आक्सीजन सबको देती रही उनकी स्मृति में आज हमने पिपल का पेड़ लगाया ,हमारी इशु दादी जी नियम मर्यादाओं में नीम के समान बहुत कड़ी थी | उनकी स्मृति में हम नीम का पौधा लगाया |ये तीन पेड़ 24 धंटे हमे 02 देते हें | पुरे भारत के ब्रह्माकुमार ब्रह्माकुमारी भाई बहने ये तीनों पौधे अपने खेतो में या बोनसाय के रूप में अपने अपने घर में अवश्य लगायेंगे |विशेष सभी को ओक्सिजन देने वाले आउट डोर या इन डोर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया |
सेवाकेंद्र पर सबको प्रेरित करने किये एक ओक्सिजोन का मॉडल भी “ओक्सिजन पार्क” के रूप में बनाया गया जिसमे सभी ओक्सिजन देने वाले पौधे लगाये गए है ,जिनका महत्व ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने विस्तार से स्पष्ट किया |
सभी अतिथियों ने अपने दिव्य उदबोधन में पर्यावरण का महत्व बताया,वर्तमान समय ओक्सिजन का कितना महत्व बढ़ गया है ,और ये जो समस्या आज खड़ी हो गई है इसके लिए मनुष्य ही कैसे जिम्मेवार है बताया |
ब्रह्माकुमारी नवनीता ने नारे लगवाकर सबको प्रेरित किया |ब्रह्माकुमारी करुना ने प्रक्रति को कॉमेन्ट्री के माध्यम से सकाश देने के लिए मैडिटेशन कराया | मगरलोड सेवाकेंद्र के भाई बहनों ने पर्यावरण की रक्षा हम सबकी सुरक्षा विषय पर नाटक के माध्यम से बहुत सुंदर प्रस्तुति दी | सऊदी अरब मस्कट से यशा बहन ने तथा उनकी छोटीसी गुडिया अन्वेषा ने बहुत सुन्दर पर्यावरण का महत्व बताकर सबको जागृत किया |
कार्यक्रम के अंत में उन सभी को याद किया गया जिन्होंने इस वर्ष कोरोनाकाल में शरीर छोड़ा है |मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रधांजलि दी गयी | कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमारी सरस ने किया |

Subscribe Newsletter