Tree Plantation And Drug Deaddiction Awareness Drive By Brahma Kumaris Rourkela

Rourkela( Odisha): The Brahma Kumaris of Rourkela,  held the 345th program on ‘My Bharat Intoxication Free Bharat’.  Held at Jorponda School in village Jorponda, it had the theme of ‘Save humanity by green the earth and clean the mind‘. Free tree saplings were distributed and awareness on de addiction was shown via a projector show to about 100 villagers. It was told that Drug addiction lowers immunity and contributes to increased incidence of covid cases.  Everyone pledged to remain safe and share this information with others as well.

Noben Topno, Father of GEL Church, Bardih Tola, Kamla Devi, BC JSLPS, Hurda, Anita Devi, Mahila Sangh President Jorponda,  Bimal Kerketta, Swayam Sevak GSLPS, Rekha Devi, Mahila Sangh Member,  Rajesh Badaik Jorponda Village president were present.

BK Jayashree, BK Rajiv, BK Sneha, BK Ramkrishna, BK Chittaranjan, BK Dhananjaya, BK Geeta and BK Jatia, successfully coordinated this program.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राउरकेला सेवाकेन्द्र द्वारा “Save Humanity by Green the Earth & Clean the Mind” और “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” की कड़ी में 345th पौधारोपण और नशा मुक्ति के कार्यक्रम को सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए  (1) Jorponda School, Vill – Jorponda, , PS Bano, Dist-Simdega, Jharkhand में बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत निशुल्क वृक्षों का वितरण एवं एवं नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से करीब 100 ग्राम वासी भाई-बहनों और बच्चों को दी गई, जिसमें यह बताया गया की कोरोना बीमारी के बढ़ने का एक मुख्य कारण नशीले पदार्थों का सेवन हैं जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर हो जाती है। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा अथवा इससे बचने के लिए सभी तक इस जानकारी को पहुँचाने की जिम्मेवारी ली। आज सभी को निम्नलिखित जानकारियां से अवगत कराया गया अतः इन्हे छोड़ने की दृढ़ प्रतिज्ञा भी करवाई गई।

(1) सक्रीय धूम्रपान से प्रति वर्ष 12 लाख और निष्क्रिय धूम्रपान से 8 लाख भारत में मौतें होती हैं।
(2) प्रति दिन भारत में 5500 नए युवा पहली बार तम्बाकू का सेवन शुरू करते हैं।
(3) तम्बाकू एक धीमा जहर है जिसमे 4000 रासायनिक द्रव्य होते हैं, जिनमें से 40 खतरनाक द्रव्यों से कैंसर रोग होते हैं जैसे निकोटिन, कीटनाशक, कार्बन मोनोऑक्सीडे, कैडमियम, आर्सेनिक, मीथेन गैस, मेथेनॉल, एसीटोन आदि।

1. गुटका, सिगरेट और शराब से छुटने हेतु फ्री होमियोपैथी मेडिसिन का वितरण : 61 Nos
2. पेड़ों का वितरण एवं सूचि : 500 Nos. (आंवला – 100, अमरुद – 200, सीताफल – 100, कैन्थो – 100)

आमंत्रित मेहमानों की सूचि : (1) Mr. Noben Topno, Father of GEL Church, Bardih Tola (2) Ms. Kamla Devi BC JSLPS, Hurda (3) Ms. Anita Devi, Mahila Sangh President, Jorponda (4) Mr. Bimal Kerketta Swayam Sevak GSLPS (5) Ms. Rekha Devi Mahila Sangh Member (6) Mr. Rajesh Badaik Jorponda Village President

ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से इस प्रोग्राम का सफल आयोजन : BK Jayashree, BK Rajiv, BK Sneha, BK Ramkrishna, BK Chittaranjan, BK Dhananjaya, BK Geeta और BK Jatia द्वारा किया गया।

Subscribe Newsletter