Tree plantation and De-Addiction program by Brahma Kumaris Dombivli

Dombivli ( Maharashtra ): Brahma Kumaris organized a tree plantation and the de-addiction program as part of Kalpataru project in a school at Kalyan Dombivali Municipal Corporation. 150 students and 50 teachers participated in the program.

This program was organized by BK Shaku along with teacher Maharishi Bhrata Keshav Bhoir (Trustee – Gaondevi Vidyamandir).

As the cheif guest, Corporator Deepesh Pundalik Mhatre, Founder President of Janhvi Multi Foundation, Dr. Rajkumar Kolhe and professor Mrs. Prerna Kolhe, Ex Professor of Pendharkar College, Shuklaacharya Gaikwad, Magan Suryavanshi Sir, Bhrata Joshilkar, Rajendra Wakhre, Editor of Crime Border, Smt. Rupali Shaalwe of Environment Efficiency Board, Bharat Anil Mokal, Tushar Bhoir, Smt. Vaishali Bhoir, Editor of Raigad Dialogue,  Suresh Gaikwad, Professor of Kdmc School No. 20 Smt. Rekha Awhad, Gokhale were present.

During the program, a special play on addiction was presented to give the message about the consequences of addiction and how to make a golden India by staying away from it. How did Joshilkar become addicted to addiction and what problems he had to face in life and how he got rid of addiction, made the children aware of his direct experience. Professor Shuklaacharya Gaikwad guided the children- if a person has the spirit to do something, then everything is possible in life. Magan Suryavanshi  guided the importance of education in life. Dr. Rajkumar Kolhe apprised about the de-addiction and tree plantation.

Corporator Dipesh Mhatre threw light on the great work being done by the Brahma Kumaris  to spread virtuous thoughts from door to door. Mrs. Rupali also Shalve threw light about how to keep the environment safe.

BK Shaku explained how to bring about spiritual empowerment through kindness, humility, tolerance and compassion, how these qualities can help us control our anger and how a tree is a true companion of man and what it takes to live an independent life and showed light about the joy that comes in living an addiction free life.

Meditation was done through RajYoga commentary.

The entire program was conducted by the headmaster of Gaonvdevi School,  Mr. Ghawat.

News in Hindi:

व्यसन मुक्ति एवं वृक्षारोपण – कल्पतरुह  प्रोजेक्ट के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम डोम्बिवली शहर के कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के स्कूल क्रमांक २० में बड़े ही उत्साह के 150 विद्यार्थी एवं 50 शिक्षको के साथ मनाया गया।

आदरणीय शकु दीदीजी (संचालिका – डोम्बिवली सेवाकेंद्र) के साथ साथ शिक्षक महर्षि भ्राता केशव भोईर (ट्रस्टी – गांवदेवी विद्यामंदिर) जिसके नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में नगरसेवक भ्राता दीपेश पुंडलिक म्हात्रे, जान्हवी मल्टी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भ्राता डॉ. राजकुमार कोल्हे और प्राध्यापक श्रीमती प्रेरणा कोल्हे, पेंढारकर कॉलेज के माजी प्राध्यापक शुक्लाचार्य गायकवाड, भ्राता मगन सूर्यवंशी सर, भ्राता जोशिलकर, क्राइम बॉर्डर के संपादक भ्राता राजेंद्र वखरे, पर्यावरण दक्षता मण्डल के श्रीमती रुपाली शैवाले, भरत अनिल मोकल, भ्राता तुषार भोईर, श्रीमती वैशाली भोईर, रायगड वार्ता के संपादक  भ्राता   सुरेश गायकवाड, kdmc स्कूल क्रमांक 20 के प्राध्यापक श्रीमती रेखा आव्हाड, गोखले सर उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान व्यसन से होनेवाले परिणाम और निराकरण से स्वर्णिम भारत कैसे बने यह सन्देश  देने हेतु व्यसन मुक्ति पर विशेष पथनाट्य प्रस्तुत किया गया । जोशीलकर सर ने व्यसन की लत कैसे लगी और उससे जीवन मे क्या क्या मुसीबतों का सामना करना पडा और व्यसन से कैसे मुक्ति मिली इसके प्रत्यक्ष अनुभव से बच्चों को अवगत कराया । प्राध्यापक शुक्लाचार्य गायकवाड जी ने इन्सान में कुछ करने की अगर जिद्द है तो जीवन में हर बात शक्य है इसपर बच्चो को मार्गदर्शन किया. मगन सूर्यवंशी सर ने रोजनिशी के फायदे और शिक्षा का महत्त्व इस विषय पर मार्गदर्शन किया . डॉ. राजकुमार कोल्हे सर ने व्यसनमुक्ति और वृक्षारोपण के बारे में अवगत कराया . नगरसेवक दीपेश म्हात्रे जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा घर घर में संस्कारक्षम विचार फैलाने का महान कार्य हो रहा है इस पर प्रकाश डाला . श्रीमती रुपाली शैवाले जी ने पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाय इसके बारे में प्रकाश डाला।

आ. शकु दीदीजी ने दया,  नम्रता,  सहनशीलता एवं करुणा के द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण कैसे लाया जाय, इन्ही गुणों के द्वारा हम अपने क्रोध पर कैसे नियंत्रण प्राप्त कर सकते है और वृक्ष मानवी के सच्चे साथी कैसे है और व्यासन्मुक्त जीवन जीने मे क्या आनंद प्राप्त होता है इसके बारे में प्रकाश डाला।

टीचर बहन द्वारा राजयोग कॉमेंट्री से योग कराया गया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन गॉवदेवी स्कूल के मुख्याध्यापक भ्राता घावट सर ने किया।

शिक्षण महर्षी भ्राता केशव भाईजी ट्रस्टी (गांवदेवी विद्यामंदिर) ने कार्यक्रम की प्रस्तावना करते हुए आ. शकु दीदीजी का शॉल और पौधे से सम्मान किया।

अंत में उपस्थित सभी अतिथिओ का कल्पतरुह फ्रेम के साथ टोली देकर सम्मान किया गया।  उपस्थित सभी बच्चो को भी टोली, बिस्किट और सौगात देकर कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।

तत्पश्चात अतिथिओ द्वारा ग्राउंड में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम सम्पन हुआ।

 

Subscribe Newsletter