Transformation Festival on the Theme “India will become the World Guru”

Sabalgarh ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris Sabalgarh center organized on their premises a Transformation Festival on the theme “India will become the World Guru.”

The program organizer, Sabalgarh center-in-charge BK Poonam, proudly informed that this program has been based on the vision of a Gokul village.

Chief guests present were Regional Director, BL Sharma, Senior officer of the Jail; Narender Sharma, BMO; Rajesh Sharma, and Dr. Brijesh Goel.

The chief guest Mr. Sharma elaborated on the subject and informed that Kutghan Village has been chosen for this much-applauded effort. Every village in the region of Sabalgarh should be transformed into a Gokul village. India lives in her villages and when every village become a Gokul village, our India will become a Golden India and also attain the status of world guru.

Senior Guest, the officer of the Jail Mr. Narender Sharma, reminded everyone that a Gokul village is free of all the social evils like addiction and the whole village will have to work in this direction.  BMO Mr. Rajesh Sharma and Brijesh Goel also addressed the audience.

Center-in-change BK Poonam informed that every month on the 26th such programs will continue to be organized in this village, adding that, Our goal is clear before us, we want to make every village a Gokul Village.” Center-in-charge of Seopur, BK Tara, thanked the guests.

Almost 3,600 villagers were served holy food at the end of the program. The main personalities and representatives of Kutghan village, senior members, mothers, and sisters took part in this program and graced the occasion.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सबलगढ़ सेवा केंद्र के तत्वाधान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भारत बनेगा विश्व गुरु कार्यक्रम के तहत परिवर्तन महोत्सव आयोजित हुआ कार्यक्रम प्रभारी सबलगढ़ सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी पूनमबेन ने बताया कि यह कार्यक्रम गोकुल गांव की संकल्पना के आधार पर रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सबलगढ़ बी एल शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी नरेंद्र शर्मा बीएमओ राजेश शर्मा और डॉक्टर बृजेश गोयल उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा गोकुल गांव की संकल्पना कुटघान गांव की की गई है जोकि एक सराहनीय प्रयास है तथा इस तरह से सबलगढ़ उपखंड के हर गांव को गोकुल गांव बनाया जाना चाहिए क्योंकि भारत गांवों में बसता है और जब गांव गोकुल गांव बन जाएंगे तो हमारा भारत स्वर्णिम भारत बन सकता है तथा विश्व गुरु का दर्जा भी हासिल कर सकता है विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया की गोकुल गांव में किसी प्रकार का नशा बुराइयां कुरीतियां अवगुण मुक्त गांव होना ही गोकुल गांव है तथा इस दिशा में पूरे गांव को प्रयास करने चाहिए बीएमओ राजेश शर्मा ने डॉक्टर बृजेश गोयल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम मैं सबलगढ़ सेवा केंद्र की इंचार्ज पूनमबेन ने बताया कि हर माह की 26 तारीख को इस गांव में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे तथा हमारा लक्ष्य एवं उद्देश्य स्पष्ट है कि हमें इस गांव को गोकुल गांव बनाना है कार्यक्रम में स्योपुर सेवा केंद्र प्रभारी तारा बेन ने भी कार्यक्रम मे भाग लेने वाले अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के अंत में तकरीबन 3600 ग्रामीणों को ब्रह्मा भोजन दिया गया कार्यक्रम में कुतघान गांव के मुख्य व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों तथा बुजुर्ग ग्रामीणों माताओं बहनों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं|

Subscribe Newsletter