‘Towards A Golden Bharat with Solution-Oriented Media’ Seminar in Sonepat

Sonepat ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Vishwa Kalyan Sarovar held a seminar for journalists and media personnel.  The topic of discussion was ‘Towards A Golden Bharat with Solution-Oriented Media‘. Prof. Sanjay Dwivedi, Director General of the Indian Institute of Mass Communication, New Delhi,  was the Chief Guest on this occasion.

Prof. Sanjay Dwivedi, Chief Guest, while speaking on this occasion said that we need to indiginize our journalism to have discussion, acceptance, balance and gentleness.

Ras Behari Tiwari, Senior Journalist and Head of the All India Journalists Union, said that journalists today are stressed and surrounded by negativity. Spirituality has emerged powerfully in recent times.

Manish Vajpayee,  Consultant Editor of Delhi Doordarshan, said that spirituality is the ancient heritage of Bharat.  It teaches the balance of the physical, mental, and material worlds. Spiritual knowledge makes us stress-free and enthusiastic. It is the basis of a disciplined life.

BK Sushant, National Media Coordinator, while explaining the aim of this program said that spirituality is essential.  He said that it is the need of the time to understand the essence of religion.  He invited everyone to attend the Media Conference in Mount Abu, the International headquarters of Brahma Kumaris.

BK Shantanu, Head Quarters Coordinator from Mount Abu, said that this initiative has been taken under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ Project of Brahma Kumaris, in collaboration with the Government of India.  Values such as peace, cooperation, happiness, and compassion are vanishing from our lives due to lack of spirituality.

BK Sunita from Delhi spoke about increasing one’s working capacity with spirituality.

BK Sushil held a Rajyoga session.  BK Satish gave the welcome speech.  BK Poonam, well-known anchor from Peace of Mind TV, coordinated this program.  BK Ganesh from Delhi gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

समाधान मूलक पत्रकारिता* तथा *पत्रकारिता के भारतीयकरण से संवाद, स्वीकार्यता तथा संतुलन होगा – प्रोफेसर संजय द्विवेदी*
पत्रकारिता एवं पत्रकारों के लिए आध्यात्मिकता अत्यंत महत्वपूर्ण,  आध्यात्मिकता का हुआ है ह्रास* *वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी*
 
*”मीडिया व्यवसायियों की सफलता के लिए आध्यात्मिकता एवं राजयोग की भूमिका*”
 ब्रह्माकुमारीज के उत्तरी परिसर *विश्व कल्याण सरोवर* जी टी रोड, सोनीपत, हरियाणा में पत्रकारों तथा मीडिया कर्मियों के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
समाधान मूलक पत्रकारिता से स्वर्णिम भारत की ओर* विषय पर पूरे भारतवर्ष में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर संजय द्विवेदी, महानिदेशक, भारतीय जन संचार संस्थान, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहे।
प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में *समाधान मूलक पत्रकारिता* की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारिता का भारतीयकरण करना होगा। जिसमें संवाद, स्वीकार्यता, सौम्यता एवं संतुलन है।
 वरिष्ठ पत्रकार तथा अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष रास बिहारी तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आध्यात्मिकता का ह्रास हुआ है। आज पत्रकार स्वयं में तनावग्रस्त, नकारात्मक एवं चाटुकार हुआ है।
मनीष वाजपेई, कंसल्टेंट एडीटर, दिल्ली दूरदर्शन ने अपने व्यक्तव्यों में आध्यात्मिकता को
भारतीयता की प्राचीनतम धरोहर कहा। तन, मन, धन का संतुलन आध्यात्मिक मानसिकता से ही संभव है। आध्यात्मिक ज्ञान हमें तनाव मुक्त एवं उत्साहित बनाता है।
मर्यादित जीवन का आधार भी आध्यात्मिकता ही है।
राष्ट्रीय मीडिया संयोजक बी के सुशांत ने कार्यक्रम का महत्व बताते हुए आध्यात्मिकता को आवश्यक बताया।
राजयोगी सुशांत ने धर्म का यथार्थ मर्म को समझने को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।
माउंट आबू से पधारे मुख्यालय एवं राष्ट्रीय संयोजक राजयोगी ब्रह्माकुमार शांतनु ने *आजादी के अमृत महोत्सव* के अंतर्गत भारत सरकार के सहयोग से कार्यक्रम के बारे में बताया।  आध्यात्मिकता के बिना हमारे जीवन से शांति, सहयोग, सुख, करुणा आदि मूल्य समाप्त हो रहे हैं।
राजयोगी सुशांत ने धर्म का यथार्थ मर्म को समझने को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।
उन्होंने माउंट आबू मीडिया महासम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।
दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की संयोजिका ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने अपने आशीर्वचन में आध्यात्मिकता को अपनाकर कार्यक्षमता को बढ़ाने की बात कही।
 ब्रह्माकुमारी सुशील ने राजयोग की अनुभूति कराई।
विश्व कल्याण सरोवर के राजयोगी ब्रह्माकुमार सतीश ने सभी का स्वागत किया।
ब्रह्माकुमारीज , *पीस आफ माइंड* चैनल की प्रसिद्ध एंकर बी के पूनम ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

दिल्ली से,बी के गणेश ने सभी का धन्यवाद किया।

Subscribe Newsletter