Tourism Minister Inaugurates ‘ My Rajasthan, Prosperous Rajasthan’ Campaign in Bharatpur

Bharatpur ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris Organization is running a campaign called ‘ My Rajasthan Prosperous Rajasthan’ in the entire state from 4th September to 22nd September,2019. Under this, a grand program was held at Krishna Nagar in Bharatpur.

The Chief Guest on this occasion was Vishvendra Singh, Tourism and Devasthan Minister in the Government of Rajasthan and the Special Guest was Mr. P. K. Rai, Director, DRM, Mustard Research Center in Sewar. Mr. Haider Ali Zaidi, I.P.S, Mr. Udaibhan Singh, Dean of Agriculture University, Chief Speaker BK Purushottam, BK Suneha and Rajyogini BK Kavita were also present on this occasion.

Chief Guest Maharaja Vishvendra Singh in his address said that the pollution in the environment is actually symbolic of the dirt in our own minds. We must make attempts to cleanse our minds.

BK Kavita, Co incharge of Brahma Kumaris Agra Subzone, said that food has a direct bearing on our minds. Sustainable Yogic Farming is the way to produce pure food for our masses. Self transformation will bring lasting change in the world. She made everyone practice Rajyoga Meditation.

Mr. Haider Ali Zaidi, in his remarks said that we must all pledge to maintain the purity of the five elements of nature.

Mr. Udaibhan Singh and Special Guest Mr. P. K. Rai also expressed their good wishes for this campaign.

Godly presents and literature were distributed to all on this occasion as well.

News in HIndi:

भरतपुर  -प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में दिनांक 04  से २२ सितम्बर 2019  तक म्हारो राजस्थान संमृद्ध राजस्थान अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 15 सितम्बर 2019 को भरतपुर में गोविन्द रिसोर्ट कृष्णा नगर में दोपहर 3 बजे से  आयोजित किया गया कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रजव्वलन कर किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजा विश्वेन्द्र सिंह जी ,केविनेट मंत्री पर्यटन एवं वस्थान विभाग ,राजस्थान सरकार  ,विशिस्ट अतिथि डॉ पी के राय ,निदेशक डी आर ऍम आर सरसो अनुसंधान केंद्र सेवर ,भ्राता हैदर अली जैदी ,IPS  पुलिस अधीक्षक ,भ्राता उदयभान सिंह , डीन  कृषि महाविद्यालय  ,कुम्हेर ,मुख्य बक्ता ब्रह्मा कुमार पुरसोत्तम भाई ,अभियान  नेत्री ब्रह्माकुमारी  सुनेहा  बहन तथा अध्यक्षता राजयोगिनी ब्र. कु कविता बहन  ,सह प्रभारी  आगरा सबजोन ,  मंच संचालन ब्रह्माकुमारी भावना बहन ,प्रभारी सादाबाद ,ने   किया।
कार्यक्रम की सरुआत   स्मृति के गीत के साथ ”सांसो के तार तार में” ,ब्र कु पूनम बहन  ने की। भ्राता राकेश एडवोकेट के द्वारा महाराजा विश्वेन्द्र सिंह जी का पगड़ी एवं पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि महाराजा विश्वेन्द्र सिंह जी ,केविनेट मंत्री , पर्यटन एवं देवस्थान विभाग , राजस्थान सरकार   ने अपने उद्वोदन में  कहा  की हमारा  मन दूषित होने   से हमारा पर्यवरण एवं वातावरण दूषित हो  जाता है इसे  हमें  साफ़ करना होगा।
कार्यक्रम  अध्यक्षता  हुए  ब्र. कु कविता बहन  ,सह प्रभारी  आगरा सबजोन ,  ने  बताया की  अन्न का हमारे मन पर सीदा प्रभाव पड़ा है पारम्परिक शाश्वत जैविक एवं योगिक खेती से हम अन्न को शुद्ध  शक्तिशाली वना  शकते है। सभी को अपना भला करने का संकल्प लेना होगा विश्व का भला स्वतः हो जाएगा अभियान दाल को बहुत बहुत शुभकामनाये दी और कहा की एक एक के परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन होगा उन्होंने सभी को राजयोग  अभ्यास कराया।  विशिष्ट अतिथि  भ्राता हैदर अली जैदी , ips पुलिस अधीक्षक  ने कहा कहा की प्रकृति से हमने जल ,वायु, मिटटी ,धूप आदि शुद्धता   प्राप्त  किया ,एवं उन सभी को दूषित कर हमने ही विगाड़ दिया ,हमें  सुधारने का संकल्प लेना  होगा।

Subscribe Newsletter