Three Days Program On ‘Spirituality And Value Education’

Ambikapur( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris of Ambikapur, held a three day program on spirituality and value education,  for the teachers and students of Parvati Shiksha Mahavidyalaya.

BK Vidya, Incharge of the local Brahma Kumaris center,  talked about ‘How to live a life full of qualities‘. She gave the 3Ds- Discover,  Develop and Decorate.  Discover your true self. Develop your soul consciousness by right growth of thoughts,  words and deeds. Thoughts should be positive and supreme. Words should be less, relevant and sweet. Decorate yourself with divine qualities like love, purity, bliss, happiness,  knowledge and peace.

In this program,  the teachers and students were given detailed introduction to spirituality and Rajyoga Meditation,  it’s benefits and technique.  Sessions of Rajyoga Meditation were held. A question and answer round was also held with the audience to clear doubts.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अंबिकापुर सेवा केंद्र के द्वारा पार्वती शिक्षा महाविद्यालय मदनपुर सिलफिली जिला सूरजपुर में बी एड के शिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों के लिए दिनांक 19 /12/22 से 21/12/ 22 तक 3 दिवसीय आध्यात्मिक एवं मूल्य शिक्षा का आयोजन किया गया । केंद्र की मुख्य संचालिका बीके विद्या दीदी जी में इसके अंतर्गत गुणवत्ता पूर्ण जीवन कैसे बनाएं ? इसके लिए 3D सूत्र दिए- Discover, Develop एवं Discover । Discover को स्पष्ट करते हुए कहा कि स्वयं को जाने, स्वयं की खोज करें । Develop – आत्म का विकास करें अर्थात् अपने विचार ,बोल, कर्म एवं व्यवहार का विकास सही ढंग से करें। विचार श्रेष्ठ, स्वस्थ, सकारात्मक एवं शक्तिशाली हों। बोल कम, आवश्यक एवं मधुर हों।भूकंप प्रेरणादाई तथा वहां संबंध संपर्क हों यदि इसे ठीक प्रकार से विकसित किया जाए तो 80% संबंध सही हो जाएंगे Decorate अर्थात स्वयं को Divinity [दिव्य गुणों] जैसे- प्रेम, पवित्रता, आनंद ,सुख, ज्ञान एवं शांति से सुसज्जित करें तो जीवन गुणवत्तापूर्ण हो सकता है । इसमें आध्यात्मिक शिक्षा एवं राजयोग मेडिटेशन के प्रशिक्षण एवं अभ्यास के महत्व तथा लाभों को स्पष्ट करते हुए आत्म चिंतन परमात्मा चिंतन एवं राजयोग की विधि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास एवं अनुभूति कराया गया । अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में अनुभव एवं समाधान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Subscribe Newsletter