Three Day Navratri Program By Brahma Kumaris Mandi Bamora

Mandi Bamora ( Madhya Pradesh ): Local centre of Brahma Kumaris organized a tableau of living deities of Hindu pantheon. Inaugurating the three day programme at Hindu Dharmashala, Centre in charge BK Janki said that the life of the deities were full of divine virtues, power and specialities. They achieved these powers from the Supreme Soul by sacrifice and penance. Navratri reminds us that we should inculcate such divine virtues and purity in our soul. We should resolve to turn our life great and powerful like these Goddesses and have the real worth of life. Now God Father Shiva invites all the souls to fill their coffer with His blessings as much as they can.

News in Hindi:

मंडी बामोरा में बिराजी चैतन्य देवियां- देवियों के दर्शन के लिए उमड़ा जनसमुदाय
मंडी बामोरा/ बीना।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मण्डी बामोरा सेवाकेंद्र की ओर से हिन्दू धर्मशाला में तीन दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी की झांकी लगाई गई।
उदघाटन पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके जानकी दीदी ने कहा कि देवियों का जीवन दिव्य गुण, शक्तियां और विशेषताओं से युक्त था। उन्होंने त्याग और तपस्या से परमपिता परमात्मा से शक्तियां प्राप्त की थीं। नवरात्र में हम सभी भी अपने मन- आत्मा में देवियों जैसे दिव्य गुण और पवित्रता का आह्वान करें। दैवी माँ के समान अपना जीवन महान और शक्तिशाली बनाने का संकल्प लें और अपने जन्म को सफल करें। परमपिता परमात्मा विश्व की सभी आत्माओं से आह्वान कर रहे हैं कि मेरे बच्चों मैं तुम्हें ज्ञान लुटा रहा हूं जितना चाहो वरदानों से अपनी झोली भर लो। चैतन्य देवियों की आरती के दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter