Three Day Blind Empowerment Program by Brahma Kumaris

Abu Road ( Rajasthan ): A three day program for the visually challenged was organized by Brahma Kumaris on the topic “Awaken Dreams by Third Eye” at Manmohinivan complex, Abu Road. It gave the message of living positively and with acceptance. The program was attended by Mr. Virendra Surana , Director of Modern Insulator, Mr. Maan Singh Chauhan , Head of North Western Railway Employees Union, BK Vidya , Senior Rajayoga teacher from Kanpur, BK Bhanu , BK Krishna and many others.

Speaking on this occasion, Co-ordinator of the Recording Club Sandeep said that this is a unique experience for the visually challenged. Being with the Brahma Kumaris made him realize that self knowledge makes everyone equal and destroys all sense of discrimination. If this knowledge is given to everyone, all discrimination can be wiped away in this world.

Head of the All Religion Sanskar Group , Mr. Mahendera Mardya, said that society should give equal rights and respect to the visually challenged people as they are our brothers and sisters.

BK Bharat , Head of the Social Activity Group , expressed gratitude towards everyone for joining in the endeavor. He urged everyone to practice Rajayoga meditation and distributed Rajayoga books in Braille language for the benefit of the visually challenged. The program saw the guests being honoured with momentos and a beautiful cake cutting ceremony as well.

News in Hindi:

मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स में नेत्रहीनों का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्मा कुमारीज की ओर से नेत्रहीनों के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स में ‘तीसरी आंख द्वारा सपनों को जगाना’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को सकारात्मक रहकर और परिस्थितियों को स्वीकार कर जीने की कला के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिकॉर्डिंग क्लब के संयोजक संदीप ने कहा कि नेत्रहीनों को यहां आकर एक अलग प्रकार का अनुभव हुआ है। ब्रह्मा कुमारीज संस्था से जुड़ने के बाद एहसास हुआ कि ज्ञान सभी को समान दर्जा देता है। वह सारे भेदभाव को मिटा देता है। अगर सभी को ज्ञान दिया जाए, तो दुनिया से भेदभाव का निशान मिट जाएगा। सर्व धर्म संस्कार ग्रुप के प्रमुख महेंद्र मार्दया ने कहा कि समाज को हर किसी को समान अधिकार देना चाहिए। नेत्रहीनों को भी उनका सम्मान मिलना चाहिए। इस मौके पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के प्रमुख बीके भरत ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी से राजय़ोग मेडिटेशन करने का आग्रह किया और ब्रेल लिपि में लिखित पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान केक भी काटे गए और मेहमानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मॉडर्न इंस्यूलेटर के निदेशक वीरेंद्र सुराना, उत्तर पश्चिम रेलवे एम्प्लॉयी यूनियन के प्रमुख मान सिंह चौहान, कानपुर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके विद्या, बीके भानू, बीके कृष्णा आदि मौजूद थे।

Subscribe Newsletter