The solution to all problems lies in the thoughts of the mind

Bhopal ( Madhya Pradesh ): “We automatically invite problems by having weak thoughts. By the repeating weak thoughts again and again, they become fruitful in life. Therefore, always have strong thoughts and then they become strength in life and decorate our life. The solution to all the problems lies in the thoughts of the mind” said BK Kusum, USA, in a program organized at Blessing House.

In her address, BK Kusum said that if one adopts virtues in life, fixes ones daily routine, and keep on distributing blessings and happiness to everyone, then it is possible that physical wealth will automatically increase. BK Kusum also conducts classes on Mind Management, and Stress Management.

Center in charge BK Dr. Reena shared the trick to get desired results. If ones mind is positive, then every action will be positive. Keep having good wishes for everyone. Hundreds of participants took advantage of the program. To make everyone’s mind and body healthy, exercises were done on beautiful songs by BK Richa.

News in Hindi:

मन मे समस्याओं का समाधान करने की क्षमता – बी के कुसुम

भोपाल : कमजोर संकल्पों के कारण हम समस्याओं को स्वतः ही आमंत्रण देते है। बार बार कमजोर संकल्प रिपीट करने से वे जीवन मे फलीभूत होते हैं। अतः सदा मजबूत संकल्पों का ही बार बार स्मरण करें तो वे जीवन मे ताकत बनकर हमारे जीवन को संवारने में मददगार बनेंगे। मन के संकल्पों में ही जीवन की सारी समस्याओं का समाधान निहित है। उक्त विचार यू एस ए से पधारे मन प्रबंधन विशेषज्ञ बी के कुसुम बहन ने ब्लेसिंग हाउस में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।

अपने वक्तव्य में बी के कुसुम बहन ने बताया कि यदि हम सद्गुणों को जीवन मे अपनाएंगे,अपनी दिनचर्या को ठीक करेंगे,ओर सभी को दुवाओ ओर खुशी का धन बांटते रहेंगे तो संभवता स्थूल धन भी स्वतः ही बढ़ता जाएगा। आप विशेष रूप से माइंड मैनेजमेंट,ओर स्ट्रेस मैनेजमेंट की क्लासेस भी लेती है।

सेवाकेन्द्र प्रभारी बी के डॉ. रीना दीदी ने भी मनवांछित फल पाने की युक्ति बताई की यदि मन को पॉजिटिव बनायेगे तो आपका हर कार्य  पॉजिटिव ही होगा। सिर्फ सभी के प्रति शुभभावनाये ओर शुभकामनाये देते रहिए। प्रोग्राम का सेकड़ो भाई-बहनों ने लाभ लिया l बी के ऋचा दीदी द्वारा सभी के मन व तन को स्वस्थ बनाने के लिए सुंदर गीतों पर एक्सरसाइज कराई गई।

Subscribe Newsletter