The selfless service done by Brahma Kumaris is praiseworthy, Camp held to alleviate joint pain

Thandla ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris Jhabua and Aiza Jain Samaj jointly organised a camp to alleviate joint pain in the ankle, knee and thigh and for the practice of Rajayoga at Mahaveer Bhawan (Jain Nohra), Azad Chowk Thandla. Chairperson of Jain Sangh Jitendra Ghodavat, Bohra Samaj Secretary Ali Husaain Nakedar, Social activist Sunita Panwar, Former president of Jain Social Group Hitesh Shah, and Administrative AE Jhabua PHENR Bhide inaugurated the program with candle lighting.

Addressing the gathering, the Chief guest Jitendra Ghodavat said that being a women organization, the selfless service done by Brahma Kumaris is praiseworthy. He further mentioned that the art of living a stress-free life taught by Brahma Kumaris inspires people against addiction. Speaking on the purpose of the camp, Mr. Ghodavat mentioned that today everyone is suffering from one of these physical pains, therefore through this camp, one can regain physical comfort. He appealed to accept the free course offered by Brahma Kumaris.

Speaking on Rajyoga, BK Jayanti shared the method how to control the mind through Rajyoga. She said that nothing is unachievable; we make it impossible and solemn by our thoughts. By means of a free Rajyoga course provided by Brahma Kumaris, people learn the real art of living and the way to make life happy and peaceful. She also mentioned the arrangement of a Rajyoga camp organized in the morning and evening at Azad Chowk, Thandla.

Dr. Raju, Dr. Shyam and BK Naresh taught a number of exercises to alleviate joint pain and gave tips on food, drink, sleep and methods of living. Hundreds of patients with ankle pain, knee pain, elbow, waist, neck and shoulder pain attended the camp for diagnosis and relief.

BK Jyoti presented the welcome speech while former state president of Aiza Jain Samaj Pawan Nahar expressed gratitude to all. The program was coordinated by Raju Vaidya.  Manoj Upadhyay, Siddhartha Pani, Manish, and Kishan actively participated in the program to make it successful.

News in Hindi:

ओम शांति ब्रम्हाकुमारी निःस्वार्थ भाव से करती है मानव सेवा – जितेंद्र घोड़ावत

विशाल निःशुल्क जोड़ो का दर्द निवारण शिविर सम्पन्न – 100 से अधिक मरीजों का किया उपचार

थांदला। ओम शांति ब्रम्हाकुमारी झाबुआ एवं आईजा जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में एड़ी, घुटनों, कमर आदि जोड़ो का दर्द निवारण एवं राजयोग शिविर का आयोजन स्थानीय महावीर भवन (जैन नोहरा) आजाद चौक थांदला पर किया गया। जैन श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, बोहरा समाज सेक्रेटरी अलीहुसैन नाकेदार, समाजसेविका श्रीमती सुनीता पंवार, जैन सोशल ग्रुप के पूर्वाध्यक्ष हितेश शाहजी, प्रशासनिक एई झाबुआ पीएचई एन आर भिड़े ने दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथीय वक्तव्य के माध्यम से जितेंद्र घोड़ावत ने ब्रम्हाकुमारी के माध्यम से समाजसेवी नारी शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रम्हाकुमारिया महिला समूह होकर पूरे देश में निःस्वार्थ जन सेवा कार्य कर रही है जो प्रसंशनीय है। उनके द्वारा तनाव मुक्त जीवन जीने की कला बताई जाती है व इंसानों को व्यसनमुक्ति के लिए प्रेरणा दी जाती है वह अनुकरणीय पहल है। शिविर की उपयोगिता का जिक्र करते हुए घोड़ावत ने कहा कि आज हर कोई किसी न किसी प्रकार के शारीरिक दर्द से पीड़ित है ऐसे में वह शिविर के माध्यम से अपने शारीरिक सुख को पुनः प्राप्त कर सकेगा। वही उन्होने ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय के निःशुल्क कोर्स को अपनाने की बात भी कही। इस अवसर पर अन्य अतिथि मेहमानों ने भी शिविर की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी जयंती दीदी ने राजयोग शिविर के द्वारा मन को साधने की विधि बताई। उन्होंने कहा कि कोई असाध्य नही है हम ही मन से उसे असाध्य व गम्भीर बना लेते है। उन्होने कहा कि ओम शांति ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित निःशुल्क कोर्स से व्यक्ति जीवन जीने की सही कला सिख जाता है और अपने जीवन को सुख व शांतिमय बना लेता है। इस संदर्भ में उन्होंने थांदला आजाद चौक पर प्रतिदिन प्रातः एवं रात्रि शिविर के आयोजन के बारें में भी बताया। शिविर में सेवा देने आए गुजरात के मशहूर डॉ राजू भाई, डॉ श्याम भाई एवं नरेश भाई ने जोड़ो के दर्द के निदान के लिए अनेक योग बताये व खान – पान के साथ रहन – सहन व शयन की पद्धति भी बताई। इस अवसर पर एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द, कोहनी, कमर, गर्दन, कंधों आदि अन्य दर्द के निदान के लिए सैकड़ो मरीज उपस्थित थे। अतिथियों के प्रति स्वागत भाषण ब्रम्हाकुमारी ज्योति दीदी ने दिया व आईजा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने आभार माना। कार्यक्रम का संचालन राजु वैद्य ने किया। इस अवसर पर मनोज उपाध्याय, सिद्धार्थ पानी, मनीष भाई, किशन भाई आदि ने सक्रिय योगदान देते हुए आयोजन को सफल बनाया।

Subscribe Newsletter