“The Path of Shrimad Bhagwat Gita-Beautiful Life” Program on Gita Jayanti

Inculcate the habit in your children of daily reading a shloka of Gita
– Dr. Pankaj Tiwari

  • Brahma Kumaris organized a function on Gita Jayanti
  • Scholars put forward their thoughts on “The Path of Shrimad Bhagwat Gita-Beautiful Life”

Sagar ( Madhya Pradesh ): If we wish to keep alive and pass on some social values to the next generation, we shall have to inculcate the habit of reading and remembering at least one shaloka of Shrimad Bhagwat Gita daily. Motivate them to follow and practically apply the Theory of Karma, and Life Management and Time management given therein. The Gita carries the essence of the whole world and the Vedas. These thoughts were expressed by Dr. Pankaj Tiwari, Director, Educational Multi-media Research Centre of the Dr. Hari Singh Gaur Central University at Gita Jayanti celebrations organised in Chakraghat by the Religious Dept. and Brahma Kumaris Sagar Service Centre. Speaking on the topic “The Path of Gita-Beautiful Life,” he informed that the education today is being imparted in America and Europe based on teachings of the Gita that shows the correct way to live.

Peace at Mt. Abu cannot be explained:

Philanthropist, social worker, and senior Journalist Sh. Pankaj Soni opined that the peace, simplicity, and purity of Mt. Abu cannot be explained, it can only be felt. Due to austerity, dedication, and hard work of Brahma Kumaris sisters, the services of the organization are not only being provided in India but also in 143 countries across the globe with 1.5 million regular registered students. Some 50,000 surrendered Brahma Kumaris sisters are giving their selfless services. Sagar service centre in-charge BK sister Chhaya said that Supreme Father Shiv is teaching us the true knowledge of Gita. Through Rajyoga meditation, He is guiding the males to become Shri Narayan and females to become Shri Laxmi.

Gita is for all Religions:

The main speaker from Rahatgarh, BK sister Neelam, said that knowledge of Gita is for all religions. Lust and anger have been compared to the fire that burns us from inside. It affects our mind and the body. We shall have to make ourselves capable to listen and imbibe the knowledge of Gita. We shall have to become steady like Yudhishter even in adversity, self-confident like Bhim, focused like Arjun, cooperative like Sahdev, and imitative of the life and qualities of angels like Nakul to lead a beautiful life. Only then we can call ourselves truly wise.

Motivational writer BK Pushpender said that every mother dreams to have a child like Shri Krishna. He should bear the character and behaviour like him to enlighten the clan and make the parents proud. But firstly it is important for the parents to lead an exemplary life. Children should be taught to think positively from a very young age. BK sister Laxmi from Gaurjhamar gave a deep experience of Rajyoga meditation. BK Sister Sita from Banda said that the Supreme Soul is giving us the ultimate knowledge and life can be made better by adopting it. BK Sister Khushboo from Malthon coordinated the function.

Major Gajraj Singh, BK Anil, BK Mukesh, BK Sunil, BK Sandip, and a large number of citizens were present on the occasion.

News In Hindi

अपने बच्चों में रोज एक गीता का श्लोक पढ़ने की आदत डालें: डॉ. पंकज तिवारी

– ब्रह्माकुमारीज की ओर से गीता जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

– श्रीमद्भागवत गीता की राह, वाह जिंदगी वाह विषय पर विद्वानों ने रखे अपने विचार

3 दिसंबर, सागर। यदि हमें समाज में मूल्यों को जिंदा रखना है। नई पीढ़ी को विरासत में कुछ सौपना है जो अपने बच्चों को रोजाना कम से कम एक श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक पढ़ने की आदत डालें। उन्हें गीता के श्लोकों को याद कराएं। उसमें दिए गए कर्म सिद्धान्तों, लाइफ मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट को अपने जीवन में प्रैक्टिकल में अप्लाई करने के लिए प्रेरित करें। गीता में ही सारी दुनिया और वेदों का सार है।

उक्त उदगार डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. पंकज तिवारी ने व्यक्त किए। मौका था ब्रह्माकुमारीज के धार्मिक प्रभाग एवं सागर सेवाकेन्द्र द्वारा गीता जयंती पर चकराघाट पर आयोजित गीता सम्मेलन का। श्रीमद्भागवत गीता की राह, वाह जिंदगी वाह विषय पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि गीता के श्लोकों के आधार पर आज अमेरिका सहित यूरोप के देशों में शिक्षा प्रदान की जा रही है। वास्तव में गीता में जीवन जीने का सही तरीका बताया गया है।

माउंट आबू की शांति को वर्णन नहीं कर सकते…

समाजसेवी, सामाजिक  कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी ने कहा कि मुझे ब्रह्माकुमारीज के माउंट आबू जाने का अवसर मिला। वहाँ की शांति, सादगी, पवित्रता को वर्णन नहीं कर सकते हैं ,उसे तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है। ब्रह्माकुमारी बहनों की तपस्या, लगन और मेहनत का परिणाम है कि आज ब्रह्माकुमारीज संस्थान की सेवाएं भारत ही नहीं बल्कि विश्व के 143 देशों में प्रदान की जा रहीं हैं। यहाँ के 15 लाख नियमित विद्यार्थी है। 50 हजार ब्रह्माकुमारी बहनों समर्पित रूप से तन, मन, धन से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।

सागर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया दीदी ने कहा कि परमपिता शिव परमात्मा अवतरित होकर हम मनुष्य आत्माओं के लिए सच्चा गीता ज्ञान दे रहे हैं। वह राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देकर नर से श्रीनारायण और नारी से श्रीलक्ष्मी बनने का मार्ग बता रहे हैं।

 

गीता हर धर्म के लिए है…..राहतगढ़ से आई मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी ने कहा कि गीता का ज्ञान हर धर्म के लिए है। हर मानव के कल्याण की राह श्रीमद्भगवद्गीता में समाई हुई है। गीता में काम और क्रोध को अग्नि के समान बताया है जो मानव को अंदर ही अंदर जलाते रहते हैं। इसका दुष्प्रभाव हमारे मन के साथ शरीर पर भी पड़ता है। अपने आप को गीता ज्ञान सुनने और उसे धारण करने के योग्य बनाना होगा। उसके लिए हमें युधिष्ठिर की तरह विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी श्रेष्ठता में स्थिर, भीम की तरह आत्मबल, अर्जुन की तरह एकाग्र, सहदेव की तरह सहयोग की भावना और नकुल की तरह देवताओं के जीवन और उनके गुणों की नकल कर अपना जीवन श्रेष्ठ और सुंदर  बनाना होगा। तब हम सच्चे प्रीत बुद्धि अर्थात पांडव कहलाएंगे।

मोटिवेशनल लेखक बीके पुष्पेंद्र ने कहा कि प्रत्येक माँ का सपना होता है कि उन्हें श्रीकृष्ण जैसा बच्चा हो। उनके जैसा चरित्र, कर्म, व्यवहार हो जो कुल का नाम रोशन कर माता-पिता का मान बढ़ाये। इसके लिए जरूरी है कि मातापिता को पहले अपने जीवन को श्रेष्ठ, महान बनाना होगा। उन्हें बचपन से जीवन को महान बनाने की शिक्षा देना होगी। अपने बच्चों को बचपन से ये भी सिखाएं कि सोचना कैसे है। गौरझामर से आयीं बीके लक्ष्मी दीदी ने राजयोग की गहन अनुभूति कराई। बंडा से आयीं बीके सीता दीदी ने कहा कि परमात्मा इस समय परम ज्ञान दे रहे हैं जिसे अपनाकर हम अपना जीवन संवार सकते हैं। संचालन मालथौन से आयीं बीके खुशबू दीदी ने किया। इस मौके पर मेजर गजराज सिंह, बीके अनिल, बीके मुकेश, बीके सुनील, बीके संदीप सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter