The Light of Knowledge dispels the darkness caused by ignorance

Sadabad ( Uttar Pradesh ): Brahma Kumaris Shiv Shakti Bhawan celebrated the sacred festival Diwali with much enthusiasm and devotion in which a large number of people from Hathras, Wasabi, Mursan, Mai, Bisavar, Govindapur and Manikpur took part.

The Meditation room in Shiv Shakti Bhawan was luminated with colorful lights and decorated with rangoli. Colorful programs such as music, song, and dance were held and candle lighting was done on this occasion.

Addressing the gathering Rajyogini Sita,  Director of Rajayog centers of Hathras district said that Diwali is a symbolic festival to awaken the soul with spiritual knowledge. As darkness recedes with the illumination of light, similarly the light of knowledge dispels the darkness caused by ignorance. Rajyogini Sita further said that let’s all take a pledge to inculcate humane and social values in ourselves so that we can fight back growing evil and sin in the world.

Senior Rajayoga Teacher and Joint Director of Brahma Kumaris Hathras region, BK Bhavana revealed various myths and spiritual significance connected with Diwali and said that, along with outward purity we need to clean our mind off hatred, enimity,  hostility and evils on Diwali, and only then we will be able to ignite the lamp of our heart and create room for goddess Laxmi in our home. Speaking further she mentioned that we ought to cherish forthcoming golden-aged sanskar and good wishes for all and only then peace, love,  happiness, and goodwill would reign in this world. She emphasized that we are passing through the end of the Kaliyug era and by acquiring the knowledge of Rajayog taught by Supreme Father Shiva we should become egoless, pure like lotus, and non-violent.

BK Babita from Mursan, BK Sobha from Sasani, Social activist Gita Gouda, BK Mithilesh, Subash Choudhury from Gobindapur, Social activist Some Vernia, Hiralal, BK Radha,  Rambabu  Baghel,  BK Kamalesh and many more BKs joined the celebration.

News in Hindi:

  दीवाली पर मानवीय मूल्यों से भरपूर करने का लो संकल्प – ब्रह्माकुमारी सीता दीदी जनपद प्रभारी हाथरस ।

ब्रह्माकुमारीज़ “शिव शक्ति भवन”  में आज यहां दीपावली का पावन पर्व बहुत ही उमंग – उत्साह व श्रद्धा से मनाया गया जिसमें हाथरस ,  सासनी, मुरसान,  मई ,  बिसावर ,  गोविंदपुर व मानिकपुर से भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।

शिव शक्ति भवन में तपस्या हेतू बना बाबा का कमरा व हाल को बहुत सुंदर बिजली की रंग बिरंगी लड़ियों व रंगोलियों से सजाया गया  । इस अवसर पर गीत ,  नृत्य ,  संगीत आदि का रंगारंग कार्यक्रम हुआ तथा वरिष्ठ ब्रह्माकुमारीयों व ब्रह्माकुमारों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया ।

हाथरस जनपद क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी सीता दीदी जी ने सर्वप्रथम परमात्मा पिता को भोग स्वीकार कराया तथा अपने उदगार व्यक्त करते कहा कि दीवाली वास्तव में ज्ञान द्वारा आत्मिक ज्योति जगाने की निशानी है जैसे दीपक जगने से अंधकार समाप्त हो जाता है वैसे ही ज्ञान के दीपक से अज्ञान का अंधकार समाप्त हो जाता है । उन्होंने आगे कहा कि आओ हम सभी दिवाली पर अपने में मानवीय व सामाजिक मूल्य लाने का संकल्प लें ताकि संसार में बढ़ते विकारों व पापों को समाप्त कर सके । उन्होंने त्याग ,  तपस्या व निस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा दी ।

हाथरस क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की सह – निर्देशिका व वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने इस अवसर पर दीपावली के साथ जुड़ी अनेक मान्यताओं के आध्यात्मिक रहस्यों से अवगत कराया और कहा कि दीवाली पर बाह्य साफ सफाई के साथ साथ मन से घृणा ,  नफरत ,  वैर -विरोध् ,  दुर्गणों व विकारों से सफाई करना भी जरूरी है तभी हमारे मन का दीपक जग सकेगा तथा श्री लक्ष्मी हमारे घरों में वास कर सकेगी । उन्होंने आगे कहा कि इस पर्व पर हमें अपने आने वाले सतयुग जैसे स्वभाव व संस्कार धारण करने होंगे तथा सभी के प्रति शुभ भावना व शुभ कामना रखनी चाहिए तब ही इस संसार में शांति ,  प्रेम ,  खुशी ,  सद्भावना आएगी । उन्होने जोर देकर कहा कि यह कलियुग का अंतिम समय चल रहा है परमात्मा शिव द्वारा दिये ज्ञान व राजयोग को धारण करते स्वयं को निरंअहकारी ,  कमल फूल समान पवित्रा व अंहिंसक बनाना है ।

इस अवसर पर मुरसान से ब्रह्माकुमारी बबिता बहन,  सासनी से बी. के. शोभा बहन,  समाज सेविका गीता गौड़,  बी. के.  मिथलेश बहन,  गोविंदपुर से सुभाष  चौधरी,  समाजसेवी सोम वार्ष्णेय जी,  हीरालाल जी,  बी. के. राधा बहन,  रामबाबू बघेल,  बी. के. कमलेश बहन आदि अनेको भाई बहिनों ने दीपोत्सव भाग लिया।

 

Subscribe Newsletter