“The First Indian Energetic Women Award” Goes to Brahma Kumaris

London ( UK ): At The House of Commons of the British Parliament in London, BK Rani was awarded with “The First Indian Energetic Woman” Award. She has conducted more than 200 programs in India and abroad. She is the holder of the Guinness Book of World Records, the Limca Book of World Records and the First Iron Queen of India award.

She is famous for towing a bus, train engine, truck and ship with the extraordinary strength of her hair. In addition she is also known for her philanthropic activities.

This award was presented to her in the presence of the members of the British Parliament, the business community and the film world. Lord Raminder Singh Ranger CBE, Founder of Sun Mark; Actress Gracy Singh; Entrepreneurs Usha Kakade and Sandeep Marwa; Ms. Kalpana Saroj; Actor Sanjay Kapoor and beauty queen Parveen Rani were present on this occasion.

News in Hindi:

लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स ब्रिटिश पार्लियामेंट में राजयोगनी ब्रह्मकुमारी डॉ रानी जी को प्रथम भारतीय ऊर्जावान महिला के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
The first indian energetic womenमहात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में लंदन के हाउस ऑफ कॉमन ब्रिटिश पार्लियामेंट में ब्रह्माकुमारी डॉ रानी जी को एवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपने विदेश की धरती में भारत का नाम रौशन किया। आपने पूरे भारत वर्ष व विदेशों में लगभग 200 से अधिक प्रोग्राम किये।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत की प्रथम आयरन क्वीन एवार्ड

आदि से सम्मानित किया गया है। आपको परमात्मा द्वारा प्राप्त अदभुत शक्ति से हैरतंगेज़ आश्चर्यजनक कारनामा अपने बालों से बस, ट्रक, रेल का इंजिन, पानी का जहाज, आदि खिंचा है।और *पूरे भारतवर्ष में अनेक सामाजिक कार्य और सकारात्मक सोच व ऊर्जावान महिला रूप में जानी जाती हैं।
आपको  ब्रिटिश पार्लियामेंट मेम्बर्स एवं उद्योग जगत फ़िल्म जगत की जानी मानी हस्तियों के उपस्थिति  में –
लार्ड रमिंदर सिंह रेंजर CBE  ब्रिटिश व्यवसायी सन मार्क के संयोजक, अभिनेत्री ग्रेसी सिंह, उद्योजिका उषाताई काकड़े, कल्पना सरोज, अभिनेता संजय कपूर, उद्योजक संदीप मरवा जी, ब्रिटिश ऑफ द क्वीन 2018 परवीन रानी जी के द्वारा एवार्ड से सम्मानित किया गया है।

 

 

Subscribe Newsletter