Terrace Gardening with Sustainable Yogic Farming Practices by Brahma Kumaris, Tonk

Tonk ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris service center of Tonk in Rajasthan has created a Terrace Garden with Sustainable Yogic Farming practices. BK Prahlad, District Coordinator of the Rural Development Department, made this garden on his rooftop to set an example of creating a pure environment.

Using his rooftop, BK Prahlad planted this garden without using any chemical fertilizers. He planted beans, flowers, fruits and medicinal herbs that can withstand the 40 to 45 degrees Celsius temperature of the area. He has also set an example for people to ensure health by growing plants rich in important nutrients.  He is giving a beautiful message of constructive use of time in lockdown due to the coronavirus pandemic.

News in Hindi:

शुद्ध पर्यावरण का सबूत – शाश्वत योगिक गृह वाटिका*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के ग्राम विकास प्रभाग जिला संयोजक ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई ने अपने रहने के निज मकान कि छत पर शाश्वत योगिक ( ऋषि कृषि ) पद्धति से योगिक गृह वाटिका का निर्माण करके शुद्ध पर्यावरण का सबूत दिया है।
उन्होंने अपने मकान की छत पर लगभग 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी विषरहित सब्जियां फल फूल व औषधियों के पौधे तैयार किए हैं जिसमें भिंडी गवारफली सेम अनार नींबू अमरूद गिलोय एलोवेरा वनतुलसी लेमनघास गुलाब मोगरा गुडहल सूरजमुखी जैसे अनेक पौधों की फुलवारी लगाकर पर्यावरण की शुद्धि के साथ साथ शारीरिक व मानसिक रीति से निरोगी स्वस्थ जीवन जीने का अनुसरण कर एक दिव्य मॉडल तैयार किया है।

उन्होंने शहर वासियों को यह दिव्य संदेश दिया है कि वर्तमान समयानुसार अर्थात लॉकडाउन के समय में इस प्रकार की गृह वाटिका लगा कर समय का सदुपयोग कर सकते हैं।

Subscribe Newsletter