Tableau of Religious Fathers on “World Peace Day”

Talegaon Dabhade ( Maharashtra ): On January 18, 2023, Brahma Kumaris celebrate the 54th ascension anniversary of the  founder of the Brahma Kumaris, Father Brahma Baba, as ‘World Peace Day’.  On this occasion, a “Shanti Yatra” (Peace rally) was organized by Brahma Kumaris, Talegaon Dabhade.  There was a tableau of all the religious fathers in it.  All BKs participated in this procession. This procession started from the local service center Talegaon in the morning.  In this program, a special guest, Father Harish Sonkamble of the Church, spoke about the divine power we get by contemplating on one God.  Singer Surekha Garuda sang the song ‘Satyam Shivam Sundaram’ (Truth, Benevolent and Beautiful).   BK Prabha, Director of the local service center, coordinated this program, and BK Meena and Dr. Kritika welcomed the guest.
News in Hindi:
18 जनवरी, 2023 को ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के  साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्माबाबा का 54वाँ पुण्य स्मृति दिवस को ‘विश्व शांति दिवस’ के रूप में संस्था मना रही है। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी , तलेगांव दाभाडे की ओर से ” शांति यात्रा ” का 16 जनवरी 2023 को आयोजन किया गया था। इसमें सर्व धर्मपिता की झांकी भी थी। इस यात्रा में सभी बीके भाई बहने सम्मिलित हुए थे ।यह पदयात्रा स्थानिक सेवाकेंद्र तलेगांव से सुबह  निकली। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि चर्च के फादर हरीश सोनकांबळे ने एक परमात्मा के चिंतन से हमे डिवाइन पावर प्राप्त होती है इसके बारे में बताया। गायिका सुरेखा गरुड ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत गाया | स्थानिक सेवाकेंद्र की संचालिका बीके प्रभा बहेन ने इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया और भगवान एक हैं हम सब एक परमात्मा के बच्चे है , परमात्मा अनेकता को एकता मे लाने का कार्य कर रहे है  , परमात्मा इस धरा पर आकर एक धर्म की स्थापना करते है | इसके बारे में विश्लेषण किया। और बीके मीना बहेन और डॉ. कृतिका  बहेन ने अतिथि का स्वागत किया।

Subscribe Newsletter