Tableau of nine goddesses on the holy festival of Navratri

Jaipur, Srinivas Nagar ( Rajasthan ): The Live tableau of nine goddesses was organized on Navratri by the Brahma Kumaris.

The tableau was inaugurated by chief guests Dr. RP Khaitan Cardiologist, Director of Khaitan Hospital, Dr. Ashish Agarwal Cardiologist of JLN Hospital Ajmer, Dr. Sanjay Goyal Urologist, Dr. Poonam Goyal Child Specialist, Dr. Shilpa Agarwal Pathologist, BK Madan Lal Sharma, industrialist BK Bajrang Agarwal. The tableau was inaugurated by jointly lighting the lamp by BK Hema, BK Meena and BK Kavita.

Dr RP Khaitan said that this conscious tableau is not possible without concentration and which can be done only through Divine Rajyoga. Bk Hema while narrating the spiritual secret of goddess Navdurga said that every  goddess owns or symbolizes  a special quality and power.  It  symbolizes that one can achieve success when  ones acquires these qualities  in ones life.

Bk Kavita while explaining the secret of Mahishasur slaughter drama, said that Mahishasura means destruction of disordered tendencies by divine powers, for which education of Rajyoga is very necessary, which is taught free of cost at Brahma Kumari centers.

Hundreds of visitors  participated in Garba Raas  and appreciated the tableau.  In the end the tableau was concluded by distributing prasad to everyone..

News In Hindi: 

जयपुर, श्रीनिवास नगर पीस पैलेस में नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ देवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन – नवरात्रि  झांकी

जयपुर , श्रीनिवास नगर , प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पीस पैलेस में नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ देवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया ।

झांकी का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेतान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आरपी खेतान कार्डियोलॉजिस्ट, JLN हॉस्पिटल अजमेर के डॉ आशीष अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट , डॉक्टर संजय गोयल  यूरोलॉजिस्ट ,डॉक्टर पूनम गोयल चाइल्ड स्पेशलिस्ट, , डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट ,  उद्योगपति ब्र.कु.भ्राता मदन लाल शर्मा जी, उद्योगपति ब्र.कु.भ्राता बजरंग अग्रवाल, सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमा बहन , राजयोग शिक्षिका  ब्र.कु मीना बहन एवं ब्र.कु.कविता बहन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर झांकी का उद्घाटन किया गया ।

कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र महिषासुर वध नाटिका रही ।

डॉक्टर आरपी खेतान जी ने कहा कि देवियों का यह चैतन्य रूप एकाग्रता के बिना संभव नहीं है और जो सिर्फ ईश्वरीय राजयोग द्वारा ही हो सकता है ।

सेवा केंद्र संचालिका ब्र.कु. हेमा बहन ने मां नवदुर्गा का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा की मां का हर रूप एक विशेष गुण व शक्ति का प्रतीक है जिन्हें अपने जीवन में धारण करने से ही हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं ।

ब्र.कु. कविता बहन ने महिषासुर वध नाटिका का रहस्य बताते हुए कहा की महिषासुर अर्थात विकार युक्त वृतियों का परमात्म  शक्तियों द्वारा नाश करना जिसके लिए राजयोग की शिक्षा अति आवश्यक है ,जो ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र पर निशुल्क सिखाई जाती है।

सैकड़ों आगंतुकों ने नौ देवियों की चैतन्य झांकी  दर्शन के साथ गरबा रास का भी अवलोकन किया एवं झांकी की सराहना की। अंत मे सभी को प्रसाद वितरण कर झांकी का समापन किया गया।

Subscribe Newsletter