Summer Camp for Children by Brahma Kumaris, Jhalawar

Jhalawar (Rajasthan):  On the occasion of a Summer camp for children, BK Mina said that we should make God our true friend. Share happiness and sorrow by making God your friend. If you suffer from stress, you will be lightened by talking to your mind. Make God your friend.  All children wrote a letter to God sharing their burdens in mind, and felt relaxed in the morning.
Brahma Kumari Neha was speaking on the theme “God as a friend”  where she shared with the children the knowledge of the divine and the dutiful name of God Shiva. He is divine, doesn’t come in the cycle of birth and death; God is light. In the Hindu religion, the formless divine image of Lord Shiva is seen as Shivling.
News in Hindi:
 राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने कहा कि परमात्मा को हम अपना सच्चा दोस्त बना लें। उन्हें अपना दोस्त बनाकर अपना सुख-दु:ख बाँटें। तनाव ग्रस्त होने पर उन्हें अपने मन की बातें कहकर हल्के हो जाएं। परमात्मा को अपना हमसफर बनाएं। इसके अलावा आप उन्हें पत्र लिखकर ब्रह्माकुमारी संस्थान में रखे विशेष बाक्स में भी डाल सकते हैं। सभी बच्चों ने भगवान को पत्र लिखा
ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा  आयोजित समर कैम्प में खुदा दोस्त विषय पर बोल रही थीं। उन्होंने बच्चों को बड़े ही सरल ढंग से परमात्मा का यथार्थ परिचय देते हुए बतलाया कि परमात्मा का कर्तव्यवाचक नाम शिव है, जिसका अर्थ कल्याणकारी होता है। उनका रूप अतिसूक्ष्म ज्योतिबिन्दु स्वरूप और निवास स्थान परमधाम शारीरिक आकार नहीं है।  वह जन्म-मरण से न्यारे है ईश्वर ज्योतिस्वरूप है।
हिन्दू धर्म में ज्योतिस्वरूप परमात्मा शिव की निराकार प्रतिमा शिवलिंग के रूप में देखने को मिलती है, सभी बच्चों का केक काटकर बर्थडे मनाया बच्चों के साथ टॉक शो का प्रोग्राम रखा जिसमें बच्चों ने अपनी समस्याएं बताई और मीना दीदी  ने सभी बच्चों की समस्याओं का समाधान किया तो बच्चे बहुत खुश हुई सोने के पहले अपने मन की सारी बातें परमात्मा से करके सो जाएँ तो इससे मन का बोझ हल्का हो जाएगा और सुबह तरोताजा रहेंगे। यह बात बच्चों को बहुत पसन्द आयी। बच्चों को बताया कि जब भी गुस्सा आए ओम शांति का मंत्र बोलना तो गुस्सा भाग जाएगा ।

Subscribe Newsletter