Stress Management workshop for police officers of Singrauli district

Singrauli ( Madhya Pradesh ): A one-day workshop was organized for all the police officers of the district in the SP Office Singrauli under the ‘Azadi Amrit Mahotsav to Golden India’ series under the Security Wing of Brahma Kumaris.  BK Bharat Bhushan was the keynote speaker of this workshop on Stress Management. Head of the office Birendra Kumar Singh, SP, and Shivkumar, ASP, BK Anju, BK Suresh, and BK Aparna were present in the program.

BK Bharat Bhushan said that there is a lot of tension in the work behavior of police officers due to which their relations have also become tense. He said that appreciation boosts the morale of everyone and positive energy flows. Positive energy also strengthens our relations. Listening skills are very important to make communication strong. To show this, group activities were done.

At the end of the program, SP Virendra Kumar Singh thanked BK Bharat Bhushan and inspired everyone to follow these positive approaches in life.

News in Hindi:

सिंगरौली जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी विंग के अंतर्गत आजादी  के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर श्रृंखला के तहत 21 जुलाई को एसपी कार्यालय सिंगरौली मे जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पानीपत से पधारे राजयोगी बीके भारत भूषण भाई जी ने माइंड मैनेजमेंट एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर वर्कशॉप कराई l कार्यक्रम में कार्यालय के प्रमुख बीरेंद्र कुमार सिंह जी एस.पी और शिवकुमार जी ए.एस.पी साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्थान से बी.के अंजू बहन, बी.के सुरेश भाई, बी.के अपर्णा बहन उपस्थित थेl

बी.के भारत भूषण भाई जी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के प्रतिदिन कार्य व्यवहार मे बहुत तनाव रहता हैl जिसके कारण उनके व्यवहार एवं संबंध भी तनावपूर्ण बन चुके हैंl इसके लिए विशेष सभी को दृढ़ निश्चय करवाया कि वे अपने कार्य व्यवहार में सभी को अप्रिशिएट करेंl एप्रिसिएशन से सभी का मनोबल बढ़ता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता हैl सकारात्मक ऊर्जा हमारे संबंधों को मजबूत भी बनाती हैl अप्रिशिएट करने से सभी का सहयोग भी मिलता हैl कम्युनिकेशन को स्ट्रांग बनाने के लिए लिसनिंग स्किल्स बहुत महत्वपूर्ण हैl इसे दर्शाने के लिए सभी को ग्रुप एक्टिविटी भी करवाईl साथ ही साथ सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह अपने जीवन को पूर्ण रूप से व्यसन मुक्त बनाकर औरों को भी प्रेरित करेंगेl

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक एसपी वीरेंद्र कुमार सिंहजी ने आदरणीय भारत भूषण भाई जी का धन्यवाद ,सम्मान करते हुए सभी को इन सकारात्मक बातों को जीवन में अनुसरण करने को प्रेरित किया l

Subscribe Newsletter