Stress Management Workshop Conducted at Police Line, Chittorgarh

Chittorgarh ( Rajasthan ): A one-day Stress Management workshop was conducted at Police Line by Brahma Kumaris Chittorgarh. Some 80 state police personnel participated in the workshop.

The program was inaugurated by Sh Sunil Kumar Singh, RI, along with BK Asha, BK Shivli, BK Raj Singh and BK Kamal by lighting the lamp.

The subjects covered in the workshop included Managing Challenges by BK Raj Singh, Art of Happy Living by BK Kamal, Self Empowerment by BK Raj Singh, and Meditation by BK Asha and BK Shivli  from Chittorgarh.

News in Hindi:

चित्तौड़गढ़। सुख शांति मय संपूर्ण जीवन की सभी को लालसा होती है, लेकिन क्या छल कपट से भरे आज के संसार में यह पूर्ण हो सकेगी। इसके लिए हर मानव के अंदर दैवीय गुण चाहिए। संसार को फिर से देवयुग बनाने का यह आशापूर्ण विचार पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में पुलिस अधिकारियों व जवानों को तनाव प्रबंधन की ट्रेनिंग कराते हुए ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से पधारे राज सिंह भाई ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि खुशनुमा जिंदगी के लिए अपने जीवन को ईश्वर के प्रति समर्पित करें, अच्छे लोगों व अच्छे विचारों का संग करें।

पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशानुसार सिक्योरिटी सर्विस विंग माउंट आबू द्वारा गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित अन्वेषण भवन में एक दिवसीय तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें माउंट आबू एवं चित्तौड़ से ब्रह्माकुमारी संस्था के विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों के बीच अपना ज्ञान प्रसारित किया।

माउंट आबू से पधारे कमल भाई ने भी सदा खुश रहने के लिए बताया कि मनुष्य स्वयं की अपनी प्रोग्रामिंग करें न कि दूसरों की, अपनी खुशी का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखें, ना किसी से कंपेरिजन करें बल्कि सब का आभार करें तो व्यक्ति तनाव मुक्त जीवन जी सकता है।

चित्तौड़गढ़ सेवा केंद्र प्रभारी आशा बहन ने भी बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट के कारण भी आज हम हर स्थान पर स्वयं को सुरक्षित अनुभव कर रहे हैं पर पुलिस दूसरों की रक्षा के साथ स्वयं की भी आत्मा को पहचान कर उस परमात्मा से अपना संबंध जोड़ कर स्वयं के आत्मबल को बढ़ाएं।

अंत में शिवली बहन ने सभी को राज योग का महत्व बताकर राजयोग का अभ्यास कराकर मन की गहन शांति का अभ्यास कराया।

संचित निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने पधारे हुए विशेषज्ञों का आभार व्यक्त कर उनके द्वारा दिये ज्ञान का पुलिस कर्मियों द्वारा अपने जीवन में ढालने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर थानाधिकारी शंभूपुरा प्रवीण सिंह सहित जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Subscribe Newsletter