‘Stress Management’ and ‘The Power of Happiness’ Sessions in Agra

Agra ( Uttar Pradesh ) : A special session for the Muskan group of well-known women of Agra, youth and children was organized by the Brahma Kumaris Art Gallery Museum on the theme of Stress Management and The Power of Happiness.

BK Sangeeta conducted this session through many activities and told how we can make our life stress free through Yoga/meditation.

BK Madhu told that today every worldly human wants peace and by connecting with the Supreme Father who is the ocean of peace, we can experience it. By daily practice of Rajyoga meditation, we can keep our life happy and stress free.

BK Geeta gave introduction of the organization and gave experience of Rajyoga meditation to everyone. At the end of the program everyone was presented with a Godly Blessing card. The Muskan group resolved to attend the ongoing Rajyoga meditation camp at Mt. Abu.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, आगरा द्वारा तनाव प्रबंधन तथा स्पार्क विंग द्वारा चलाए जा रहे “The power of Happiness” विषय पर आगरा की जानी मानी महिलाओं के मुस्कान ग्रुप को, युवा और बच्चों के लिए विशेष ये सेशन आयोजित किया गया।
आगरा म्यूजियम से बी.के. संगीता बहन ने “स्ट्रेस फ्री लाइफ थ्रू मेडिटेशन” विषय पर कई एक्टिविटीज के द्वारा यह सेशन कराया तथा बताया कि कैसे हम योग (मेडिटेशन) के द्वारा अपने अपना जीवन स्ट्रेस फ्री कर सकते है।
बी के. मधु बहन ने बताया की आज दुनिया का हर मनुष्य शांति चाहता है लेकिन शांति मिली कैसे! जो शांति का सागर परमपिता परमात्मा है उससे कनेक्शन जोड़ने से हम शांति की अनुभूति करते हैं । राजयोग मेडिटेशन के नित्य अभ्यास के द्वारा हम अपने जीवन को खुशनुमा स्ट्रेस फ्री रख सकते हैं।
बी. के. गीता बहन से संस्था का परिचय दे सबको राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय ब्लेसिंग कार्ड के साथ टोली दी गई। मुस्कान ग्रुप ने माउंट आबू में चल रहे राजयोग मेडिटेशन शिविर में जाने का अपना संकल्प किया।

Subscribe Newsletter