“Stress Free Life and Rajyoga Meditation” Session at Maharastra Police Academy Training Center

Nashik ( Maharashtra ): A seminar on “Stress Free Life and Rajyoga Meditation” was organized at Maharashtra Police Academy Training Center, Nashik. In this program BK Vasanti guided everyone on the importance of spirituality in life. BK Dr. Rajesh guided on the topic stress free life and facing challenges through Raja Yoga meditation . Police Training Officer Sachin Chiwande, Police Trainers Valmik Shelar, Bapu Badgujar, BK Pushpa, BK Poonam were present in the event. About 300 policemen took benefit of this program.

News In Hindi 

महाराष्ट्र पुलिस एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर, नासिक में बी.के. वासंती दीदी की अध्यक्षता में “तनाव मुक्त जीवन और राजयोग मेडिटेशन” इस विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बी.के. वासंती दीदी ने जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व इस विषय पर सबका मार्गदर्शन किया। बी.के डॉ. राजेश ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा तनाव मुक्त जीवन और चुनौतियों का सामना  इस विषय पर इस मार्गदर्शन किया और गाइडेड मेडिटेशन भी कराया। इस कार्यक्रम में पुलिस ट्रेनिंग अधिकारी श्री.सचिन चिवांडे और पुलिस ट्रेनर श्री. वाल्मिक शेलार, श्री. बापू बडगुजर, बी.के. पुष्पा दीदी, बी.के पूनम दीदी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 300 पुलिसकर्मियों ने लिया।

Subscribe Newsletter