State Minister of Chhattisgarh expresses gratitude to Brahma Kumaris, Attends Inaugural Ceremony

Batoli ( Chhattisgarh): The Honorable Minister of Food and Civil Supplies, Government of Chhattisgarh,  Amarjeet Singh Bhagat, inaugurated the newly constructed Hall at the Brahma Kumaris service center of Batoli in the Sarguja District of Chhattisgarh.  The inauguration was done with a ribbon and cake-cutting ceremony.

Amarjeet Singh Bhagat, Minister of Food and Civil Supplies,  while addressing the gathering on this occasion, said that it is God’s grace that we are all sitting here today. Since God cannot be everywhere,  He chooses people as His medium. Not everyone can hope to do the work of public welfare.  God Himself gives inspiration for this kind of work. Human beings and this world are the most wonderful creation of God. The Brahma Kumaris sisters have made people’s lives peaceful and free from drug addiction.  He expressed his heartfelt gratitude to the Brahma Kumaris sisters.  The Honorable Minister has donated land for the Brahma Kumaris service center in Batoli and gave active cooperation in the construction of this new Hall.

BK Vidya, Incharge of Brahma Kumaris in Sarguja,  said that this Hall made with the help of the Honorable Minister,  is giving peace and happiness to all.  Since people coming here receive peace, they bless you.  These blessings will forever take you ahead in life.  Batoli has developed with the opening of the Brahma Kumaris service center here.

Along with the Minister,  around 60 prominent citizens of Batoli and the surrounding areas were also present on this occasion.

BK Vidya felicitated the Minister with a shawl and Godly gifts.

News in Hindi:

बतौली :  माननीय मंत्री अमरजीत सिंह भगत जी खाद्य एवं संस्कृति विभाग (छ.ग. शासन ) ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बतौली उपसेवाकेन्द्र मे नवनिर्मित हाल का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित कर, केक कटिंग कर एवं झण्डारोहण कर किया । उद्घाटन के पश्चात् सभा में उपस्थित सभी ब्रह्माकुमारी बहनों एवं कार्यक्रम में आये हुये सभी भाई- बहनों का अभिनन्दन करते हुये उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा की अनुकम्पा है जो हम सभी आज बतौली सेवाकेन्द्र में बैठे हैं, उन्होंने कहा ईश्वर अपने कार्य के लिये सभी जगह नहीं जाते लेकिन किसी न किसी को अपना माध्यम बनाते हैं। लोकहित, जनहित के कार्य करना ये सबके हाथ में नहीं होते। ईश्वर प्रेरित करते हैं ये कार्य करने के लिये। इस ब्रह्माण्ड में ईश्वर की सबसे सुन्दर रचना ये मनुष्य लोक है, जिसके लिये गाया जाता है कि देवता भी तरसते हैं यहाँ आने के लिये क्योंकि इस मनुष्य लोक में इतनी सारी सुविधायें है। शिष्टाचार है, अनुशासन हैं। यहाँ ब्रह्माकुमरी बहनों ने यहाँ राजयोग के द्वारा लोगों के जीवन को व्यसनमुक्त एवं शांतिमय बना दिया हैं। मैं बहनों के इस कार्य की दिल से सराहना करता हूँ। विदित हो कि ब्रह्माकुमारीज़ उपसेवाकेन्द्र बतौली के लिये उन्होंने जमीन दिया हैं तथा इस हाॅल को बनाने में भी उनका सहयोग रहा हैं।

सरगुजा संभाग की संचालिका बी.के. विद्या दीदी ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये सहयोग से इस जमीन और हाॅल में हम बहुत सुकुन और शांति का अनुभव कर रहे है तथा जो भी भाई- बहन आते हैं और उन्हें जो शांति की अनुभूति होती हैं उन सब की दुआयें आपको प्राप्त होती हैं। और यह दुआयें सदा आपको आगे बढ़ाती रहेगी। यहाँ इस सेवाकेन्द्र के आने से बतौली क्षेत्र का विस्तार हुआ है। जिसका श्रेय भी आपको है। माननीय मंत्री जी के साथ बतौली शहर तथा आस-पास के करीब 60 गणमान्य लोग उपस्थित थे। माननीय मंत्री जी के साथ सभी ने ब्रह्माभोजन स्वीकार किया। विद्या दीदी ने शाल एवं श्रीफल द्वारा माननीय मंत्री जी का सम्मान किया तथा ईश्वरीय सौगात भेट की।

 

Subscribe Newsletter