State Institute For Management Of Agriculture Welcomes Self Reliant Farmer Campaign

Lucknow( Uttar Pradesh ): The Self Reliant Farmer Campaign of Brahma Kumaris reached the State Institute For Management Of Agriculture( SIMA) in Rehmankhera, Lukhnow.  It was warmly recieved by Dr. Pankaj Tripathi,  Director of the Institute,  Dr. P. K. Gupta, Additional Director,  Sub Director and Joint Director,  along with the other officials.

BK Badri Vishal Tiwari, National Core Member of Agriculture and Rural Development Wing of RERF and Assistant Director of Agriculture Department,  while addressing groups of progressive farmers from various districts,  said that our ancient culture of Bharat was based on agriculture. It is referred to as Yogic Farming these days.  Today, chemical pesticides and fertilizers are posing a grave threat to mankind.  Farmer had become extremely weak economically,  mentally and socially.  We can empower the farmer by adopting Organic Yogic Farming again. This is the main aim of this campaign.

BK Indira,  Senior Rajyoga Teacher from Lucknow,  laid special emphasis on mental empowerment of farmers.  She urged the farmers in the audience to pledge to donate any one of their bad mental tendency today.

Dr. Pankaj Tripathi,  Director of SIMA, appreciated this campaign by Brahma Kumaris which aimed at welfare of all. He assured full cooperation from his side. He thanked the campaign participants wholeheartedly and urged them to adopt Organic Yogic Farming.

More than 250 agriculture experts and farmers attended this program.

News in Hindi:

उत्तर प्रदेश राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा पहुंचा, ब्रह्माकुमारीज का आत्म निर्भर किसान अभियान*
 आज आत्मनिर्भर किसान अभियान उत्तर प्रदेश के राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में पहुंचा, जहां पर *संस्थान के निदेशक डॉ पंकज त्रिपाठी,* अपर कृषि निदेशक डॉ पी के गुप्ता, संयुक्त कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक तथा अन्य अधिकारियों ने आभियान दल के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
संस्थान के ऑडिटोरियम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए, राज योगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य तथा कृषि विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्य करने का 21 वर्षों का अनुभव रखने वाले भ्राता श्री बद्री विशाल तिवारी जी ने बताया कि हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति, कृषि आधारित थी। उस प्राचीन ऋषि कृषि को ही हम यौगिक खेती कहते हैं। आज रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव से प्रकृति और मानवता को बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। किसान आर्थिक सामाजिक और मानसिक रूप से बेहद कमजोर हो चुका है। हम फिर से उस भारतीय प्राकृतिक कृषि को अपनाकर किसानों को आर्थिक सामाजिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बना सकते हैं। अन्न और मन को शुद्ध करके स्वर्णिम भारत बना सकते हैं। यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही *लखनऊ की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका इंदिरा दीदी जी ने* किसानों के मानसिक सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया और सभा में उपस्थित किसानों से किसी एक बुराई का दान करने का संकल्प कराया।

राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ पंकज त्रिपाठी ने संस्था के इस बेहद की भावना और कल्याणकारी अभियान को सराहा तथा अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अभियान के सभी सेवाधारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने का बल दिया। कार्यक्रम में 250 से अधिक किसान और कृषि विशेषज्ञ शामिल हुए।

Subscribe Newsletter