‘Spirituality for Excellence in Teaching Profession’ : Program for Teachers and Professors

Jaipur (Rajasthan): Under the education wing of Brahma Kumaris, a program was organized for the spiritual advancement of teachers and professors at Shastri nagar center, Jaipur. The theme of the program organized under the Amrit Mahotsav was “Spirituality for Excellence in Teaching Profession“.

The chief guest of the program the Principal of SSG Pareek College, Mr. NM Sharma was present, who called upon the teachers to teach moral values to their students.

Keynote speaker BK Lakshmi, in her statement, while mentioning the four pillars of education, explained, how our education system is based only on information. True education is that which provides knowledge and wisdom to the person, which changes the life of the person and teaches to live together with everyone.

BK Uma, through the practice of Raja Yoga, gave everyone the divine experience of the Supreme Teacher, Lord Shiva and thanked everyone.

BK Kunal introduced the services being done under the education wing of the Brahma Kumaris.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ के शास्त्रीनगर जयपुर स्थित सेवाकेंद्र के एजुकेशन विंग के अंतर्गत, शिक्षकगणों एवं प्रोफेसर्स की आध्यात्मिक उन्नति के लिए कार्यक्रम किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का थीम था “स्पिरिचुअलिटी फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग प्रोफेशन”।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस. एस. जी. पारीक कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमान् एनएम शर्मा जी उपस्थित थे, जिन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी अवश्य दें।

मुख्य वक्ता बीके लक्ष्मी दीदी, जोकि बनीपार्क सेवाकेंद्र की संचालिका है, उन्होंने अपने वक्तव्य में शिक्षा के चार स्तंभों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार हमारी शिक्षा व्यवस्था सिर्फ इंफॉर्मेशन आधारित है। सच्ची शिक्षा वह है, जो व्यक्ति को नॉलेज एवं विजडम प्रदान करें, जो व्यक्ति का जीवन परिवर्तन करें और सबके साथ मिलकर रहना सिखाएं।

शास्त्री नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी ने राजयोग के अभ्यास के द्वारा सभी को परम शिक्षक परमात्मा शिव की दिव्य अनुभूति कराई एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बीके कुनाल भाई ने संस्था के शिक्षा प्रभाग के अंतर्गत होने वाली सेवाओं के बारे में परिचय दिया।

अंत में पधारे हुए सभी शिक्षक गणों का सम्मान किया गया।

Subscribe Newsletter