‘Spirituality for excellence in Administration’ Program at District Collectorate

Bharatpur ( Rajasthan ): Brahma Kumaris organized a program on the theme of “Spirituality for excellence in administration” under the campaign “Azadi Ke Amrit Mahotsav se Swarnim Bharat Ke Ore”(  From 75th Anniversary of India’s Independence towards Golden India ).

The campaign of the Administrative Services Wing of  Rajyoga Education and Research Foundation from the Headquarters of Brahma Kumaris reached Bharatpur. Campaign Leader, Headquarter Coordinator, Administrative Services Wing BK. Harish, BK Dr. Reena, BK Narayan, BK Pinky and all the expedition travelers were welcomed in the courtyard of Vishwa Shanti Bhavan Bharatpur.

Later,  program was organized for the administrators, executives, managers in the Municipal Corporation Bharatpur Auditorium, in the District Collectorate Auditorium, Bharatpur, in Laxmi Vilas Palace.

BK Dr Reena said “While living in this world, we face many problems and our life starts getting stressed.  Our life can be stress-free and happy if we wake up in the morning and make a pure and positive resolutions. These  first resolutions in the beginning of the day affects our whole routine. She also made every one practice Raja Yoga.  BK Harish said that if the administrators learn the art of administrating their mind and heart then Administrators can also run their profession very well. Practicing Rajayoga meditation brings discipline in oneself, with Rajayoga we charge ourselves so that the mind turns from negative to positive.

BK Kavita gave good wishes to all the campaign members.  Stage was conducted  efficiently by BK Praveena. On this occasion, Pankaj, AO, Municipal Corporation,  Samarveer Nazir, Collectorate Bharatpur, Jugalkishore Saini, Jai Singh, Omprakash, Tarun, BK Geeta etc. were present.  In the program organized in Shanti Auditorium, BK Amar, advocate expressed gratitude to all the expedition passengers and the campaign proceeded to Dholpur.

News in Hindi:

“आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” अभियान के तहत प्रशासक प्रभाग की ओर से ” प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यत्मिकता “विषय पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन l

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू से चलकर राजयोगा एजुकेशन एंड  रिसर्च फाउंडेशन के प्रशाषक सेवा प्रभाग का अभियान आज भरतपुर पहुंचा l अभियान लीडर हेडक्वार्टर कोर्डिनेटर,प्रशाषक सेवा प्रभाग ब्र. कु. हरीश भाई, अभियान नेत्री मुख्य वक्ता भोपाल से पधारी ब्र. कु. डॉ. रीना दीदी, अभियान यात्री ब्र. कु नारायण भाई,माउंट आबू, ब्र. कु. पिंकी बहन, आबू पर्वत सभी अभियान यात्रियों का विश्व शांति भवन भरतपुर के प्रांगण में तिलक, पुष्प, गुलदस्तों से भव्य स्वागत किया गया l

तत्पश्चात नगर निगम भरतपुर सभागार में, जिला कलेक्ट्रेट सभागार भरतपुर में, लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रशाषकों, कार्यपालकोँ , प्रबंधकोँ के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया l

कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ आबू पर्वत से पधारी ब्र. कु. पिंकी बहन ने की शुभ कर्म मे ना देरी करो साँसो का भरोसा नहीं l एवं आए हुए अभियान यात्रियों का नगर निगम की ओर से गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया गया l

“इस संसार में रहते हुए जीवन जीते हुए हम बहुत सारी परेशानियों का सामना करते हैं और उससे हमारा जीवन तनाव ग्रस्त होने लगते है l परमात्मा ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम उन चीजों की सूची बनाते हैं, जो हमारे पास नहीं है। लेकिन जीवन के सफर को यदि हमें खुशी-खुशी जीना है तो हम वह सूची बनाएं, जो हमारे पास है। परमात्मा के प्रति, अपने परिवार के प्रति, प्रकृति के प्रति सदा आभारी रहेंगे, तो तनावमुक्त व खुश रहेंगे। उन्होंने पांच शक्तिशाली संकल्प सभी को पक्के कराते हुए कहा कि सवेरे उठकर यदि हम शुद्ध और सकारात्मक संकल्प करेंगे तो उसका असर हमारी पूरी दिनचर्या पर पड़ेगा।”उक्त विचार मुख्य वक्ता भोपाल से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र. कु. डॉ. रीना दीदी ने अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किए एवं राजयोग का अभ्यास भी कराया l

” यदि प्रशाषक स्वयं पर शासन करने की कला सीख ले तो वह प्रशासन भी अच्छा चला सकता है। राजयोग (मैडिटेशन )का अभ्यास करने से स्वयं पर, मन पर, इंद्रियों पर अनुशासन आता है । राजयोग से हम स्वयं को चार्ज करते हैं जिससे मन नकारात्मक से सकारात्मक हो जाता है। हम कार्य को बोझ समझकर नहीं करें, खुशी से करें, सेवा समझकर करें। अपनी कथनी और करनी को एक बनाएं।”उक्त विचार हेड क्वार्टर कोर्डिनेटर प्रशासक सेवा प्रभाग वरिष्ठ राजयोगी भ्रा. ब्र. कु. हरीश भाई जी ने अपने वक्तव्य में कहे l   एवं सभी अधिकािरयों एवं कर्मचारियों को अगस्त मास मे होने वाली माउन्ट आबू के शांतिवन परिसर में प्रशाषक प्रभाग की कॉन्फ्रेंस मे आने का निमंत्रण भी दिया,

ब्रह्माकुमारीज के विश्व शांति भवन,भरतपुर मुख्य सेवाकेंद्र प्रभारी साथ ही आगरा सबजोन सह प्रभारी राजयोगिनी बी.के.कविता दीदी ने सभी अभियान यात्रियो को शुभ कामनायें देते हुए कहा कि आज हर वर्ग का व्यक्ति अधिकारी हो या कर्मचारी संसार में दुखी है, परेशान है, ऐसे समय में आप समस्त प्रशासन को तनाव मुक्त होने के लिए अभियान के माध्यम से उनके जीवन में खुशियाँ ला रहे है l उनको जीवन जीने की कला सिखा रहे हैं l आप सब बहुत ही बधाई के पात्र हैं l

कार्यक्रम के अंत में सभी को सम्मान व शुभाशीष स्वरूप ईश्वरीय सौगात और प्रसाद दिया गया।ब्र. कु. प्रवीणा बहिन के द्वारा भी कुशल मंच संचालन किया गया इस अवसर पर भ्राता पंकज, AO, नगर निगम, भ्राता समरवीर नाजिर, कलेक्ट्रेट भरतपुर, जुगलकिशोर सैनी, जयसिंह, ओमप्रकाश, तरुण, ब्र. कु. गीता बहिन आदि उपस्तिथ रहे l विश्व शांति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार अमर भाई एडवोकेट नें सभी अभियान यात्रियों का आभार व्यक्त किया और अभियान आगे धौलपुर के लिए रवाना हुआ l

Subscribe Newsletter