“Spiritual powers are needed to get rid of drug addiction” : Drug Free India Campaign

Bhawartal, Jabalpur ( Madhya Pradesh ): ‘Nasha Mukt Bharat Abhiyan'(Drug free India campaign) program was organized at Shiv Smriti Bhawan, Napier Town. Dr. Ramakant, Dr. Lakhan Vaish, Dr. S.S Thakur (Orthopaedic specialist), BK Varsha (who presided over the stage), BK Bhavna (Jabalpur center incharge ), Dr. Pushpa Pandey (Gynaecologist), Dr. Tushar (Neurologist) and Vijay Katare were present.

“Spiritual powers are needed to get rid of drug addiction” BK Bhavana said the above statement while addressing the meeting. She told that along with the awareness of the harm caused by drugs, one also have to tell the patients the method to incorporate spiritual powers in themselves .

Dr. Lakhan said that it is necessary to give the patients the cooperation of ones good feelings. The Government of India has invited the Brahma Kumaris for this program, in which the program will be carried out continuously for three years and initiative will be taken by the organization to make many people free from drugs.

This program was done at different service centers of Jabalpur Ghamapur, Ranjhi, LIC, Shakti Nagar. A pledge was taken to make everyone free from drugs. ASI Kishore Kumar Dixit, Prof . Sheshram, dr Rajnath, bk Geet, Dr. Rajnath, Dr. Kusum and BK Poonam administered the drug-free oath to the people at Saath Bai’s Bagija Ghamapur Seva Kendra.

News In Hindi

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन भवरताल जबलपुर नशा से मुक्त करने के लिए जरूरत हैं आध्यात्मिक शक्तियों की उक्त उदगार रागजोगिनी बी.के.भावना ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहे। उन्होंने बताया की हमें उनसे होने वाले नुकसान की जागरूकता के साथ ही उनमें आध्यत्मिक शक्तियों का समावेश कराने की विधि को भी बताना होगा। डॉ लखन ने कहा की हमें उनको अपनी शुभ भावनाओं का सहयोग देना जरुरी हैं। इस कार्यक्रम के लिए भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज़ आर्गेनाईजेशन को आमंत्रित किया हैं जिसमें लगातार तीन वर्षों तक इस कार्यक्रम को किया जायेगा और अनेक लोगों को नशे से मुक्त करने के लिए संस्था की तरफ से पहल की जाएगी।

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जबलपुर के मुख्य सेवाकेंद्र शिव स्मृति भवन, नेपियर टाउन में नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसका दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर के डॉक्टर्स भ्राता रामाकान्त, डॉ लखन वैश्य, डॉ एस एस ठाकुर (हड्डी रोग विशेषज्ञ )एवं मंच संचालन करती बी के वर्षा बहिन, कार्यक्रम की अध्यक्षता करती राज योगिनी बी के भावना दीदी जी ( जबलपुर सेवाकेंद्र संचालिका ), डॉ पुष्पा पाण्डे( गायनोकोलॉजिस्ट ), डॉ तुषार ( न्यूरोलोजिस्टिक्स )एवं भ्राता विजय कटारे उपस्थित रहे। यें कार्यक्रम जबलपुर के विभिन्न सेवाकेन्द्रों घमापुर,राँझी, एल आई सी, शक्ति नगर पर किया गया। सभी को नशे से मुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। ब्रह्माकुमारी बंगाली कॉलोनी राँझी, शिव शक्ति भवन में भी मुख्य अतिथि के रूप में ए एस आई किशोर कुमार दीक्षित, प्रो. शेशराम, डॉ राजनाथ, सेवाकेंद्र प्रभारी बी के गीता बहन की उपस्थिति में प्रतिज्ञा कराई गई। साथ बाई का बगीजा घमापुर सेवाकेंद्र पर डॉ कुसुम एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बी के पूनम ने लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

Subscribe Newsletter