Spiritual Knowledge Shared by Brahma Kumaris is the Need of Today’s Time

Reasi ( Jammu & Kashmir ): Brahma Kumaris Reasi marked the Maha Shiv Jayanti celebration by hoisting God Shiva’s flag, symbolizing the message of God’s descent on earth.

Indu Kanwal Chib, Deputy Commissioner of Reasi, graced this auspicious occasion as the honorable chief guest. In her address, she said that Brahma Kumaris is an organization run by women, where one experiences the vibration of peace. She added that the value-based spiritual knowledge shared by the Brahma Kumaris is the important need of today’s time.

The special guest DDC Chairman of Reasi Saraf Singh Nag shared: The Brahma Kumaris are doing selfless services for the betterment of the society. We too will inspire the youth of our department to do such noble services.

The chairperson BK Sudarshan, Director of Brahma Kumaris Jammu and Kashmir, in very simple words, revealed the greatest spiritual mysteries of understanding the Self, God, and the World Cycle. She said that we should connect to God, who is the ultimate truth, and fill the mind with His powers, only then we will be able to free the world from evils. In the real sense, to celebrate true Shivratri is to offer one’s evil to God Shiva.

Senior Brother BK Ravinder shared his inspirations and said, “The evil has entered this world only because of forgetting one’s own identity. Now we have to make ourselves empowered by recognizing true identity again. When we become mentally powerful, only then will we be able to make this world powerful.”

BK Rajni, BK Anju, BK Sushma, BK Surinder and BK Ravi were also present during this divine celebration.

BK Pallavi, In-Charge of Brahma Kumaris Reasi, welcomed the guest and introduced the organization. BK Kusum managed the stage.

The children gave a very soulful dance performance.

The program concluded with a vote of thanks by BK Romal, offering Godly gifts to the guest, and distributing holy food to all the people who attended the program.

News in Hindi:

आज ब्रहमाकुमारीज़ रेयासी में महाशिवजयन्ती महोत्सव और ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ( डिप्टी कमिश्नर रेयासी ) श्रीमती इन्दु कँवल चिब जी थे। आपने कहा ब्रहमाकुमारीज़ एक महिलायों द्वारा चलाई जा रही संस्था है। जहाँ आकर मेने स्वयं शांति के प्रकम्पनों को अनुभव किया। उन्होनें यह भी कहा कि ब्रहमाकुमारीज़ जो मूल्यो पर आधारित शिक्षा देते है वह आज के समय की आवश्यक्ता है।

विशेष अतिथि श्री सराफ सिंह नाग जी ( डीडीसी चेयरमैन रियासी ) ने कहा कि ब्रहमाकुमारीज़ समाज की निस्वार्थ सेवा कर रही है। हम भी आपने क्षेत्र के युवाओ को इस तरह की सेवा के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की संस्था को हमारी तरफ से कोई भी सेवा की आवश्यक्ता होगी तो हम मदद के लिए सदा तत्पर रहेंगे।

आज के कार्यक्रम के चेयरपर्सन राजयोगिनी बी.के सुदर्शन दीदी जी, इंचार्ज ब्रहमाकुमारीज़ जे एंड के लद्दाख़ थे। आपने बहुत सरल शब्दों में स्वंय का, भगवान का और सृष्टि चक्र का जान दिया। उन्होंने कहा कि भगवान सत्य है। हमें अभी सत्य से जुड़ कर मन को उसकी शक्तियों से भरपूर करना है तभी हम इस दुनिया को बुराइयों से मुक्त कर सकेंगे । वास्तव में स्वयं की बुराइयों को भगवान शिव पर अर्पण करना ही सच्ची शिवरात्रि मनाना है।

राजयोगी बी.के रविंदर भाई जी ( मुख्य भाई ब्रहमाकुमारीज़ जे एंड के ) ने अपने प्रेरणादायक शब्द देते हुए कहा कि स्वयं की पहचान भूलने से ही इस दुनिया में बुराइयों कि प्रवेशता हुई है। अभी हमे फिर से अपनी सत्य पहचान लेकर स्वयं को शक्तिशाली बनाना होगा। जब हम मानसिक रुप से शक्तिशाली बनेगे तभी इस विश्व को भी शक्तिशाली बना सकेंगे।

कार्यक्रम में बी.के रजनी, बी.के अंजू, बी.के सुषमा, बी.के सुरिंदर और बी.के रवि भी उपस्थित थे। बच्चो ने बहुत मनमोहक नृत्य पेश किया।

बी.के पल्लवी ( इंचार्ज ब्रहमाकुमारीज़ रेयासी ) ने अतिथि गण का स्वागत किया और संस्था का परिचय दिया। बी.के रोमल भाई जी ने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया और बी.के कुमुस लता ने मंच का संचालन किया।

इसके पश्चात अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई और कार्यक्रम में आए सभी लोगो को ब्रह्मा भोजन बांटा गया।

 

 

Subscribe Newsletter