Spiritual Get-Together by Nepalese Brahma Kumaris in Australia

Australia: The Senior members of Brahma Kumaris in Nepal toured various parts of Australia, to give Godly nourishment and hold spiritual get-togethers for the Nepalese community.  Rajyogini BK Parineeta, In-charge of Brahma Kumaris in Nepal (West), and BK Shailesh, Senior Rajyoga Teacher,  toured Canberra, Sydney, Wagga Wagga, Central Coast, Melbourne, Adelaide, Hobart, and Brisbane, giving the Godly message.

At a program in Canberra, they were warmly received by Kailash Raj Pokharel, Nepalese Ambassador to Australia, at the Nepalese embassy.

Dipak Dhamala, Honorary Consul General of Nepal, welcomed BK Parineeta and BK Shailesh at a program held at Osmund Terrace in Adelaide.  The topic of the day was ‘The Real Wealth of Life‘.  The Non Resident Nepali Association (NRNA) Head, Renuka Lama, also welcomed them wholeheartedly.

Separate spiritual get-togethers were held for the Nepalese communities of Canberra, Wagga Wagga, Glenwood and for the Indian community as well. The local Nepalese population participated enthusiastically in these discussions and praised the efforts.

At the Brunswick Townhall event, Rajyogini BK Parineeta spoke on the topic ‘Discovering my true potential and my roles’. She said that if we can serve everyone, we will be able to become Divine easily. For happiness and love, being soul conscious is required.

BK Shailesh, Senior Rajyoga Teacher,  in his address said that happiness should not be a goal but part of our daily lives.  Every person is unique.  God has sent everyone with a unique goal  if one makes this role their life purpose,  one can live happily.

BK Parineeta also spoke on the topic ‘Enhancing Skillful life through technology of spirituality’ and ‘Shaping the culture through Harmony in Relationships’.

BK Brother Charlie Hogg, National Coordinator of Brahma Kumaris in Australia, and BK Brother Matthew,  In-charge of Brahma Kumaris Inner Space Retreat Center in Wilton, also met with BK Parineeta.  She felicitated them with the traditional Nepalese cap.

News in Hindi:

 ब्रह्माकुमारीज(पश्चिम) नेपालकी निर्देशिका, पहली नेपाली ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी परिणीता दीदी जी साथ में वरिष्ठ राजयोगी भ्राता शैलेश जी ३ जनवरी २०२३ से अस्ट्रेलिया के क्यान्वेरा, वागा वागा, सिड्नी, सेन्ट्रल कोस्ट, मेलबर्न, एडिलेड, होबार्ट और ब्रिस्बेन करते हुए जनवरी तक हजारो से कर रहैं हैं आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा और स्नेह मिलन । वह अस्ट्रेलिया के भिन्न भिन्न राज्य एवं शहरो मे विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ आम तौर पर नेपालीओं की ईश्वरीय पालना में अनवरत लगे हुए हैं ।

     राजधानी क्यानबेरा मे अस्ट्रेलिया के लिए नेपाली राजदुत महामहिम कैलाश राज पोख्रेल जी से राजदूतावास मे हुए स्नेह मिलन के बाद ईश्वरीय सौगात देने का भी प्रोग्राम बना । दक्षिण अस्ट्रेलिया के एडिलेड के ओस्मोन्ड टेरेस, नरवुड मे हुए मुख्य कार्यक्रम ”द रियल वेल्थ अफ लाइफ“ पश्चात् दक्षिण अस्ट्रेलिया एडिलेडके लिए नेपालकी और से महावाणिज्यदूत महामहिम दिपक धमला जी ने दोनो प्रभुरत्नों का तहदिलसे अभिनन्दन किया । गैर आवासीय नेपाली महासंघ (NRNA) दक्षिण अस्ट्रेलिया के प्रमुख आदरणीय रेनुका लामा जी ने खुली हृदय से उन्होंका स्वागत एवं अभिनन्दन किया । इसी दौरान क्यान्बेरा के नेपाली कम्युनिटी, वागा वागा के नेपाली कम्युनिटी और ग्लीनवुड वेस्ट्रन सिड्नी के नेपाली और भारतीय कम्युनिटी से अलग अलग स्नेह मिलन एवं ज्ञान चर्चा हुए, कार्यक्रम के दौरान नेपालीओं की उत्साहजनक उपस्थिति रही और वे सब ने प्रस्तुतीका बहुत ही प्रशंसा किया । श्रद्धेय परिणीता दिदि ने  मेलबर्नके ब्रन्सविक टाउन हल मे आयोजित lht Discovering My True Potential and My Roles” (मै और मेरी भूमिकाके सत्य पहचान की खोजी) विषयक कार्यक्रमे भाषण दिया । उन्होंने कहा कि यदि आप अपनी सेवा हर किसी को प्रदान कर सकते हैं, तो यह स्वचालित रुप से देवीकरण की ओर ले जाएगा । उन्होंने सूर्य, चन्द्र, अग्नि, जल, वायु आदि को अपने कथन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी को अपने अपने धर्म के अनुसार निरन्तर सेवा प्रदान करने के फलस्वरुप हम उन सभी को देवता मानकर पूजते हैं । सुख प्राप्ति के लिए प्रेमभाव और आत्मउन्मुखता अनिवार्य है ।

     वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक राजयोगी भ्राता शैलेश जी ने प्रवचन देते हुए कहा कि खुशी मंजिल नहीं बल्कि दैनिक जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए और क्योंकि संसार का हर व्यक्ति दूसरों से बिल्कुल अलग है । बाकी दुनिया के आठ अरब लोग, हरेक व्यक्ति को भगवान ने एक विशेष उद्देश्य के लिए भेजा हैं, इसलिए उस उद्देश्य को प्राप्त करना ही जीवन का उद्देश्य बना ने से ही एक सुखी जीवन संभव है । इसी दौरान लम्बे समय से ज्ञान मे चले हुए नेपाली भाइ बहनों की गृह निवास मे जाकर दीदी जी ने पालना दि । अध्यात्म, संस्कृति और दर्शन के क्षेत्र में नेपाल राष्ट्र से विशेष सम्मान प्राप्त कर चुकी परिणीता दीदी ने आध्यात्मिक तकनीकों Enchancing Skillfull life through technology of spirituality, Shaping the Culture through Harmony of Relationships जैसे समकालिन विषयों के माध्यम से आँस्ट्रेलिया में रहने वाले हजारों नेपालियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद की है ।ब्रह्माकुमारीज अस्ट्रेलिया के National Coordinator, Rajyogi BK Brother Charlie Hogg, Brahmakumaris Inner Space Retreat Center, Wilton In-charge Brother Mathew से बहुत स्नेह भरी मुलाकात और रुहरिहान किया । दीदी ने उनहोेको नेपाली ढाका टोपी से भी अभिनन्दित किया ।

 

Subscribe Newsletter